PM Kisam Samman Nidhi 13th Kist : पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा कब आएगा, आ गई डेट जानें
PM Kisam Samman Nidhi 13th Kist पीएम किसान सम्मान निधि की 13 वीं क़िस्त के इंतजार में बैठे किसानों को जल्द ही ख़ुशख़बरी मिलने वाली है. 2000 रुपए किसानों के बैंक खातों में कब पहुँचेंगें किसकी ताजा जानकारी सामने आई है.
PM Kisam Samman Nidhi 13th Kist : किसानों को साल में 6 हजार रुपए की मदद मोदी सरकार द्वारा की जा रही है, यह 6 हजार रुपए साल में 2-2 हजार की 3 किश्तों में किसानों के बैंक खातों तक सीधे पहुँचते हैं. यह योजना लागू होने के बाद अब तक 12 किश्ते जारी हो चुकी हैं. 13वीं किश्त अब जारी होना है. इसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नाम से जाना जाता है.
13 वीं किश्त के इंतजार में बैठे किसान..
किसानों को 13वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार है. यह किश्त जनवरी माह में ही जारी होनी है. सरकार से जुड़े सूत्र बताते हैं कि पीएम किसान योजना का पैसा सरकार 23 जनवरी को रिलीज कर सकती है. बता दें इस दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती है, जिसकी वजह से सरकार इस दिन को पराक्रम दिवस की तरह सेलिब्रेट करती है. 23 जनवरी को सरकार किसानों के साथ वर्चुअल बातचीत करके उनके खाते में 2,000 रुपये की 13वीं किस्त जारी कर सकती है.
बिना ई-केवाईसी नहीं आएगा पैसा..
सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जिन भी किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करा रखी है उन किसानों को 13वीं किस्त का पैसा नहीं मिलेगा. अगर अभी तक आपकी केवाईसी नहीं हुई है तो उसको तत्काल पूरा करा लें, जिससे आपको भी पैसा मिल जाएगा. ई-केवाईसी आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र में जाकर करा सकते हैं.