राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस:फतेहपुर में प्रतियोगी छात्रों ने कैंडल मार्च निकाल सरकार से पूछे सवाल.!
17 सितम्बर का दिन बेरोजगार नवजवानों के नाम हो गया।पूरे दिन सोशल मीडिया के साथ साथ सड़को पर सरकार के खिलाफ बेरोजगार युवकों का गुस्सा दिखा..हर ज़िले और कस्बों से छात्रों ने इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया फतेहपुर में भी देर शाम प्रदर्शन हुआ..पढ़ें युगान्तर प्रवाह की ये रिपोर्ट..
फतेहपुर:17 सितम्बर को बेरोजगार युवकों ने मौजूदा सरकार के खिलाफ बिगुल फूँक दिया।रोजगार और नौकरी की मांग से लेकर यूपी में सरकार द्वारा पाँच साल की संविदा पर भर्ती किए जाने के क़ानून का खूब विरोध हुआ।fatehpur news
फतेहपुर में भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों के एक समूह द्वारा देर शाम शहर के पटेल नगर चौराहे से लेकर कलक्ट्रेट तक कैंडल मार्च निकाला गया।और जमकर सरकार के विरोध में नारेबाजी की गई।इस प्रदर्शन में शामिल बेरोजगार युवा अभय शुक्ला ने युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए कहा कि क्या मोदी जी को छात्रों ने इसी लिए चुना था कि वह नौकरी देना तो दूर जो नौकरी कर रहें हैं उनकी भी नौकरी छीनी जा रही है।इस सरकार में छात्रों का जितना उत्तपीड़न हुआ है किसी सरकार में नहीं हुआ है।अभय ने कहा कि मोदी जी हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात करके सत्ता में आए थे उसका क्या हुआ।up news national unemployment day
ये भी पढ़ें-फतेहपुर:जिला अस्पताल के डॉक्टरों की मनमानी..चली गई ग़रीब की जान..चक्कर काटते रहे परिजन.!
इसी तरह इसी प्रदर्शन का हिस्सा बीएड औऱ सीटेट की परीक्षा पास किए हुए बेरोजगार शिवकांत गुप्ता कहतें हैं कि छात्र सरकारी नौकरी पाने के लिए 10, 12 साल अपने घर से बाहर रह तैयारी करता है क्या इस लिए कि उसे संविदा की नौकरी मिले।परीक्षा पास करने के बाद भी सालों साल भर्ती क्लियर नहीं हो पाती।शिवकांत आगे कहते हैं कि सरकार कहती है कि पकौड़ा बेचो क्या इतने सालों की पढ़ाई छात्रों ने पकौड़ा बेचने के लिए की थी।
ये भी पढ़ें-UP:अब इस सरकारी विभाग में होगी कर्मचारियों की छंटनी..स्क्रीनिंग कमेटी गठित.!
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाने की रणनीति छात्रों द्वारा सोशल मीडिया पर पहले ही तय कर ली गई थी।उसी के मुताबिक गुरुवार सुबह ट्वीटर पर सरकार की नीतियों के विरोध में हैशटैग चलाए गए दोपहर होते होते #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस औऱ #National
unemployment day टॉप पर ट्रेंड करने लगे।बेरोजगार युवकों का सड़को पर भी प्रदर्शन जोरदार हुआ।