Up Panchayat Chunav : ऐसे होगा सीटों का आरक्षण, 15 फ़रवरी तक जारी होगी लिस्ट
यूपी पंचायत चुनाव (Up panchyat chunav) को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारियां जोरों पर है, पुर्नगठन होने के बाद क्षेत्रों के परसीमन का कार्य तेज़ी से चल रहा है, दूसरी ओर मतदाता सूची का काम भी अंतिम चरण में है.पढ़ें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट।

लखनऊ:पंचायत चुनाव (up panchayat chunav) की आहट तेज़ हो गई है।मार्च में चुनाव की संभावना को देखते हुए दावेदारों ने प्रचार तेज़ कर दिया है।लेकिन अब तक सीटों के आरक्षण का निर्धारण न हो पाने के चलते दावेदार उहापोह की स्थित में हैं।panchayat chunav arakshan
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंचायती राज निदेशालय की तरफ़ से आरक्षण का फॉर्मूला शासन को भेजा जा चुका है।जिस पर शासन की अंतिम मुहर लगना बाक़ी है। panchayat chunav news
सूत्रों की मानें तो जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत औऱ ग्राम पंचायत का आरक्षण नए सिरे से होगा।लेकिन आरक्षण चक्रानुक्रम होगा।
बताया जा रहा है कि इस बार आरक्षण के जिस फार्मूले की चर्चा है उसको ऐसे समझ सकतें हैं।जैसे पिछली बार आपकी ग्राम पंचायत में प्रधान पद एससी वर्ग के लिए आरक्षित था तो इस बार ओबीसी महिला सीट हो सकती है।इसी तरह ओबीसी के लिए आरक्षित था तो इस बार सामान्य महिला को मौका मिल सकता है।up panchayat chunav arakshan news
आरक्षण का यह फार्मूला ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत औऱ जिला पंचायत सभी पर लागू होगा।
बता दें कि हाल ही में पंचायती राज मंत्री ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पंचायत चुनाव 15 मार्च से 30 मार्च के बीच में करा लिए जाएंगे।इसके पहले 15 फ़रवरी तक आरक्षण की लिस्ट जारी हो जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयोग की वर्तमान तैयारियों को देखते हुए यह सम्भव है कि आरक्षण सूची 15 फ़रवरी तक ही आएगी।