
Up Mlc Election:भाजपा के उम्मीदवार इन नेताओं की उपस्थिति में कर रहें हैं नामांकन
यूपी के विधानपरिषद चुनावों (up mlc election) के लिए भाजपा के सभी 10 उम्मीदवार सोमवार नामांकन करने पहुँचे हैं.पढ़ें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट.

लखनऊ:यूपी की 12 विधानपरिषद सीटों पर चुनाव हो रहा है, बीजेपी ने दस उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है सभी की जीत तय मानी है, 2 सीटों पर सपा के प्रत्याशी हैं उनकी भी जीत क़रीब क़रीब पक्की है। up mlc election

भाजपा ने इनको बनाया है उम्मीदवार..
भाजपा की तरफ से जिन दस लोगों को टिकट दिया गया है उनमें वर्तमान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रत देव सिंह, पूर्व आईएएस अरविंद कुमार शर्मा,कुंवर मानवेंद्र सिंह, गोविंद नारायण शुक्ला, सलिल बिश्नोई, अश्वनी त्यागी, धर्मवीर प्रजापति, सुरेंद्र चौधरी और लक्ष्मण प्रसाद आचार्य शामिल हैं।
बता दें कि कुछ रोज पहले ही बीजेपी में शामिल हुए पूर्व आईएएस अफसर अरविंद कुमार शर्मा (Ak sharma) को लेकर कई तरह की खबरें मीडिया में चल रहीं हैं।कहा जा रहा है कि गुजरात कैडर के आईएएस अफसर रहे एके शर्मा मोदी के करीबी हैं।उन्हें यूपी की राजनीति में लाने में प्रमुख उद्देश्य यही है कि यूपी की सत्ता को केंद्र से नियंत्रित किया जा सके।एमएलसी बनने के बाद एके शर्मा योगी कैबिनेट में शामिल होकर महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभालेंगे ऐसी खबरें भी आ रहीं हैं। up mlc election