Up Crime News:मंदिर के पुजारी की हत्या से दहला लखनऊ
यूपी की राजधानी लखनऊ(lucknow news)में एक मंदिर के बुजुर्ग पुजारी की मंगलवार रात हत्या कर दी गई है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:यूपी की राजधानी लखनऊ में एक प्राचीन मंदिर के बुजुर्ग पुजारी की हत्या से हड़कम्प मच गया है।बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों द्वारा लूटपाट के बाद ईंट पत्थरों से कुचलकर हत्या की गई है।मामला बीकेटी थाना क्षेत्र का है। up crime news
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र शिवपुरी कठवारा गांव की सरहद पर रनबाबा का प्राचीन शिव मंदिर है।इसी मंदिर परिसर में झोपड़ी बनाकर 80 वर्षीय पुजारी फ़कीरेदास रहते थे।मंगलवार रात अज्ञात बदमाशों ने पहले लूटपाट की औऱ फ़िर फकीरेदास की हत्या कर दी। lucknow priest murder
बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने झोपड़ी के अंदर पुजारी को मृत अवस्था में देख पुलिस को सूचना दी।पुजारी के सिर औऱ चेहरे पर वार कर हत्या की गई है। lucknow murder
ग्रामीणो की सूचना पर सीओ समेत थाना पुलिस मौक़े पर पहुँचीं है।शव को कब्ज़े में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। lucknow news