Lucknow KGMU News: अब इलेक्ट्रिक शॉक देकर शराबियों की छुड़ाई जा रही शराब की लत ! बेहतर आ रहे परिणाम

शराब की लत ऐसे छूटेगी
यूपी के लखनऊ किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी यानी केजीएमयू (Kgmu) द्वारा किया जा रहा एक इलाज (Treatment) काफी सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल यहाँ के डॉक्टरों द्वारा शराब की लत (Addict Alcohol) छुड़वाने के लिए एक खास तकनीक (Technology) का इस्तेमाल किया जा रहा है. डॉक्टरों की माने तो इसका लाभ भी मिल रहा है. डॉक्टरों द्वारा बिजली का झटका (Electric Shock) देकर शराबियों की यह लत छुड़ाई जा रही है इस तरह की तकनीक को ट्रांसकार्नियल डायरेक्ट करंट स्टिमुलेशन (Transcarnial direct Current Stimulation) कहते हैं.
इलेक्ट्रिक शॉक देकर छुड़ाई जा रही शराब की लत
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में इस तरह का विशेष इलाज (Special Treatment) किया जा रहा है जहां पर डॉक्टर द्वारा शराब छुड़वाने के लिए शराबियों को इलेक्ट्रिक करंट दिया जा रहा है. डॉक्टरों की माने तो अभी तक 17 मरीज को शराब की लत से निजात दिलाई जा चुकी है. इसके बाद से अब उन्हें अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है केजीएमयू के डॉक्टरों के द्वारा किया जा रहा इस तरह का इलाज अब चर्चा का विषय बना हुआ है.
कैसे काम करती है यह तकनीक

दो दर्जन से ज्यादा मरीजों पर किया गया सफल परीक्षण
इस तकनीक के जरिए अभी तक डॉक्टरों द्वारा 34 मरीजों को दो समूह में बांटा गया उनके सिर पर इक्विपमेंट्स लगाए गए साथ ही पहले समूह के मरीजों को इलेक्ट्रिक शॉक (Electric Shock) दिया गया. इसके बाद एक सप्ताह में 20 मिनट के 5 सेशन के बाद जब इसका एग्जामिन किया गया तब पता चला की नई तकनीक से करंट देने वाले सभी मरीजों में शराब की लत पूरी तरह से छूट चुकी है साथ ही इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं (No Side Effect) है.