Lucknow Crime In Hindi: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठी राजधानी ! मलिहाबाद में एक ही परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर हत्या
यूपी की राजधानी में गोलीकांड
उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) गोलियों की तड़तड़ाहट (echoed with the sound of bullets) से गूंज उठी. यहां मलिहाबाद के मोहम्मदपुर गांव में जमीनी विवाद (Land Dispute) में एक ही परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर निर्मम हत्या (Shot dead) कर दी गयी. ट्रिपल मर्डर की सूचना पर इलाके में हड़कम्प मच गया. घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस को इस हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज (Cctv Futej) भी बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है.

ट्रिपल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी
राजधानी लखनऊ में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने बंदूक तानकर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. गोली की आवाज सुन इलाके में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है. आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है और इस हत्याकांड की वजह क्या थी.
जमीन पैमाइश को लेकर हुआ विवाद फिर कर दिया कांड
लखनऊ के मलिहाबाद कोतवाली स्थित मोहम्मदपुर क्षेत्र शुक्रवार को ट्रिपल मर्डर (Triple Murder) से थर्रा उठा. जानकारी के मुताबिक यहां रहने वाले फरीद अहमद और लल्लन में जमीनी विवाद (Land Dispute) को लेकर विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि लेखपाल जमीन की पैमाइश कराने लगे. तभी लेखपाल के सामने ही लल्लन सिंह बंदूकों से लैस अपने आदमियों के साथ गाड़ी से आता है और पैमाइश के दरमियां दोनों में बहस (Arguing) शुरू हो जाती है.
फिर धक्का-मुक्की होने लगती है, बहस इतनी बढ़ जाती है कि लल्लन ने राइफल निकाल ली और कई राउंड फॉयरिंग झोंकना शुरू कर दिया. गोलियों की आवाज सुन घर के अंदर से पत्नी फरहीन और बेटे हल्दा निकल आये. जिसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां चला रहे लल्लन ने मुनीर उर्फ ताज (55), फरहीन पत्नी फरीद और बेटे हंजला (17) की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया. एक अन्य परिवार के सदस्य फरीद जिसने घटना देखी उनकी तबियत बिगड़ गयी जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इलाके में तनावपूर्ण माहौल, गोलीकांड का सीसीटीवी आया सामने
गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में हड़कम्प मच गया. तिहरे हत्याकांड (Triple Murder) की सूचना पर कई थानों का फोर्स पहुंचा और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. यही नहीं पुलिस को गोलीकांड का सीसीटीवी फुटेज बरामद हुआ है. इसी को आधार बनाकर पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है. वही तिहरे हत्याकांड के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. अन्य जानकारी भी जुटाई जा रही है.