Lucknow Crime In Hindi: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठी राजधानी ! मलिहाबाद में एक ही परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर हत्या

यूपी की राजधानी में गोलीकांड

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) गोलियों की तड़तड़ाहट (echoed with the sound of bullets) से गूंज उठी. यहां मलिहाबाद के मोहम्मदपुर गांव में जमीनी विवाद (Land Dispute) में एक ही परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर निर्मम हत्या (Shot dead) कर दी गयी. ट्रिपल मर्डर की सूचना पर इलाके में हड़कम्प मच गया. घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस को इस हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज (Cctv Futej) भी बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है.

Lucknow Crime In Hindi: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठी राजधानी ! मलिहाबाद में एक ही परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर हत्या
ट्रिपल मर्डर से दहला लखनऊ

ट्रिपल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी

राजधानी लखनऊ में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने बंदूक तानकर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. गोली की आवाज सुन इलाके में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है. आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है और इस हत्याकांड की वजह क्या थी.

जमीन पैमाइश को लेकर हुआ विवाद फिर कर दिया कांड

लखनऊ के मलिहाबाद कोतवाली स्थित मोहम्मदपुर क्षेत्र शुक्रवार को ट्रिपल मर्डर (Triple Murder) से थर्रा उठा. जानकारी के मुताबिक यहां रहने वाले फरीद अहमद और लल्लन में जमीनी विवाद (Land Dispute) को लेकर विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि लेखपाल जमीन की पैमाइश कराने लगे. तभी लेखपाल के सामने ही लल्लन सिंह बंदूकों से लैस अपने आदमियों के साथ गाड़ी से आता है और पैमाइश के दरमियां दोनों में बहस (Arguing) शुरू हो जाती है.

फिर धक्का-मुक्की होने लगती है, बहस इतनी बढ़ जाती है कि लल्लन ने राइफल निकाल ली और कई राउंड फॉयरिंग झोंकना शुरू कर दिया. गोलियों की आवाज सुन घर के अंदर से पत्नी फरहीन और बेटे हल्दा निकल आये. जिसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां चला रहे लल्लन ने मुनीर उर्फ ताज (55), फरहीन पत्नी फरीद और बेटे हंजला (17) की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया. एक अन्य परिवार के सदस्य फरीद जिसने घटना देखी उनकी तबियत बिगड़ गयी जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इलाके में तनावपूर्ण माहौल, गोलीकांड का सीसीटीवी आया सामने

गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में हड़कम्प मच गया. तिहरे हत्याकांड (Triple Murder) की सूचना पर कई थानों का फोर्स पहुंचा और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. यही नहीं पुलिस को गोलीकांड का सीसीटीवी फुटेज बरामद हुआ है. इसी को आधार बनाकर पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है. वही तिहरे हत्याकांड के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. अन्य जानकारी भी जुटाई जा रही है.

Read More: Crime In Kaushambi: कौशांबी में नाबा'लिग से रे'प करते प्रिंसिपल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल ! छात्रा ट्रेन के आगे कूदी

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) की जहानाबाद विधानसभा (Jahanabad Vidhansabha) से विधायक रहे मदन गोपाल वर्मा (Madan Gopal...
Fatehpur News: फतेहपुर में जच्चा-बच्चा की मौत ! सरकारी GNM मेडिकल स्टोर के नाम पर चला रही है नर्सिंग होम
Fatehpur News Today Video: फतेहपुर में ग़जब हो गया ! 400 केवी ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़े पति-पत्नी, वजह जानकार रह जाएंगे दंग
Budget 2024 In Hindi: आम बजट में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव ! क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा
Fatehpur Police Transfer: फतेहपुर में ताबड़तोड तबादले ! तहसीलदार पहुंचे किशनपुर, सावन आया कोतवाली
UP Shiksha Mitra News: फतेहपुर में शिक्षामित्रों का होगा कैंडल मार्च ! भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ दिखेगा समर्पण भाव
Somnath Jyotirlinga Story: सावन स्पेशल-करिए प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन, चंद्रदेव से जुड़ा है सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का पौराणिक महत्व

Follow Us