
Accident In Uttar Pradesh : कार का दरवाजा न खुलने से सवार चार दोस्तों की दर्दनाक मौत पांचवा गम्भीर
Accident In Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है.एक कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी, जिसके चलते उसमें सवार 4 दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई.पांचवा गम्भीर रुप से घायल है.मामला सैरपुर थाना क्षेत्र का है.

Accident In Uttar Pradesh : लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र के नाहरपुर में रविवार को एक कार के नाले में गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को अस्पताल ले जाया गया. खबर के मुताबिक,वाहन तेज गति से चल रहा था,वह फिसल कर नाले में गिर गया.मृतकों की पहचान संदीप यादव, निखिल शुक्ला, अंकित श्रीवास्तव और राकेश यादव के रूप में हुई है.अस्पताल में भर्ती ड्राइवर का नाम सत्यम यादव है.
दरवाजा न खुलने से हुई मौत..
बताया जा रहा है कि हादसा रात क़रीब 11-12 के बीच का है.नाले में कार गिरने के बाद उसके दरवाजे ही नहीं खुले.आधी कार पानी के भीतर थी.इसी के चलते चारों की मौत हुई.रात होने के चलते हादसे के कई घण्टे बाद घटना की जानकारी हो सकी.
घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गहरा शोक जताया है.उन्होंने हादसे की सूचना पर तुरन्त मौक़े पर आला अधिकारियों को पहुँचने के निर्देश दिए थे.