कोरोना का ख़तरा:मुख्यमंत्री योगी का ऐलान पूरा यूपी हुआ लॉकडाउन...!
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब यूपी को भी अगले तीन दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
लखनऊ:कोरोना के बढ़ते हुए खतरनाक प्रभाव से जनता की सुरक्षा की जा सके।इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्पूर्ण यूपी को अगले तीन दिनों यानि 27 मार्च तक पूरी तरह से लॉकडाउन करने की घोषणा की है।(lock down all up)
हालांकि उन्होंने जनता से कहा कि घबराएं नहीं प्रदेश में अत्याधिक ज़रूरी वस्तुओं की आपूर्ति कम नहीं हो पाएगी।ज़रूरत की सारी सेवाएं जारी रहेंगी।
जैसे राशन की दुकानें, पेट्रोल पम्प, बैंकिंग सेवा आदि जारी रहेंगी।लेक़िन मुख्यमंत्री ने सभी से अपील की है भीड़ न लगाएं राशन आदि की दुकानों में भी एक एक कर के जाएं।किसी भी जगह पर 2 से ज़्यादा व्यक्ति इकट्ठा न हो।
ये भी पढ़े-कोरोना का ख़तरा:देर रात लॉकडाउन हो गया पूरा देश..कई राज्यों में कर्फ़्यू..!
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यदि लॉकडाउन को लोग गम्भीरता से नहीं लेंगे तो मजबूरन प्रदेश में कर्फ़्यू लगाना पड़ेगा।
आपको बता दे कि प्रदेश में चारों तरफ़ की सीमाओं को सील कर दिया गया है।मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वो इस दौरान बिल्कुल भी घबराएं नहीं और किसी भी समस्या के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर का सहारा लें।