
UP:अनाज घोटाले में फंसे कर्मचारियों के ऊपर मंत्री धुन्नी सिंह की बड़ी कार्यवाही से..विभाग में मचा हड़कम्प..!
यूपी में हुए अनाज घोटाले मामले में प्रदेश के खाद्य रसद मंत्री धुन्नी सिंह ने बड़ी कार्यवाही की है..क्या है पूरा मामला..पढ़े युगान्तर प्रवाह पर पूरी ख़बर..

लखनऊ:यूपी के राज्य भंडारागार निगम में एक बड़ा घोटाला सामने आया है।यहां भ्रष्ट अधिकारियों ने कई करोड़ रूपयों के सरकारी अनाज को मिल बांट कर गबन कर दिया है।अब इस मामले में दोषी पाए गए निगम के 13 अधिकारियों के ऊपर प्रदेश के खाद्य रसद राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ धुन्नी सिंह ने कार्यवाही करते हुए सभी को निलंबित कर दिया है।साथ ही सभी दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।इस मामले की जांच सरकार ने ईओडब्ल्यू को सौंपी थी।
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर-अपने मालिक की मौत बर्दाश्त न कर सका बंदर..घर से निकली दो अर्थी..!
धुन्नी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा कराई ईओडब्ल्यू की जांच में इस घोटाले का खुलासा हुआ है।उन्होंने बताया कि अलग अलग जिलों में निगम के कर्मचारियों द्वारा की गई गड़बड़ियों की जांच में दोषी पाए जाने वाले 13 लोगो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है साथ ही सभी दोषियों के ऊपर निलंबन की कार्यवाही की गई है।
खाद्य रसद राज्य मंत्री ने कहा कि जिन जिलों में घपला किया गया है उसमें मऊ, आजमगढ़, बलिया, प्रतापगढ़, देवरिया, हरदोई, बदायूं, अलीगढ़ और सहारनपुर शामिल हैं।