यूपी:आंधी तूफ़ान ने मचाई तबाही करीब 15 लोगों की मौत!
बीती रात प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में आये तूफ़ान और आंधी ने जमकर तबाही मचाई..जिससे करीब 15 लोगों की मौत हो गई..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
लखनऊ: पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से परेशान लोगों को बुधवार को मौसम में आए बदलाव से कुछ राहत जरूर महसूस हुई।लेक़िन प्रदेश के कुछ जिलों में आई आंधी और तूफ़ान ने जमकर तबाही भी मचाई।
बुधवार को आए आंधी और तूफ़ान का कहर पूर्वांचल के कई जिलों में देखने को मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिद्धार्थनगर में चार, देवरिया व अवध में तीन-तीन, बलिया में दो, आजमगढ़, कुशीनगर, महाराजगंज, लखीमपुर और पीलीभीत में एक-एक लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार इस आंधी तूफान में जान गवाने वाले लोगों के ऊपर कहीं पेड़ टूट के गिरा तो कहीं टीन शेड के उड़कर गिरने से जान चली गई औऱ कई जगह तो बिजली के खम्भे टूटकर लोगों के ऊपर गिर पड़े।
गुरुवार को भी आंधी के साथ बारिश की संभावना...
वैसे तो बुधवार को आंधी तूफ़ान का ज्यादा असर पूर्वांचल में ही देखने को मिला लेक़िन आसमान में बादल पूरे प्रदेश में छाए रहे।मौसम विभाग की माने तो दिल्ली एन सी आर समेत पूरे उत्तर भारत मे गुरुवार को भी लोगों को गर्मी से राहत रहेगी और तापमान में पिछले दिनों के मुकाबले गिरावट रहेगी जिससे गर्मी का असर कुछ कम होगा।गुरुवार को ज्यादातर जगहों पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश का भी अनुमान मौसम विभाग की तरफ़ से लगाया गया है।