अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह यादव की अब कैसी है तबियत..!
यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव बीते दिन तबियत खराब होने के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए गए थे..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
लखनऊ:देश के रक्षा मंत्री और पूर्व में यूपी के सीएम रह चुके मुलायम सिंह यादव को बीते दिन तबियत गड़बड़ होने के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।क़रीब 80 साल के मुलायम बीते कुछ सालों से बीमार चल रहे हैं।बीच बीच मे तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जाता रहा है।
ये भी पढ़े-दर्दनाक ख़बर:पैदल चल रहे 15 प्रवासी मजदूरों को ट्रेन ने रौंदा..!
इस बार सपा संरक्षक को पेट में दर्द होने की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां उनका इलाज चल रहा है।
अस्पताल में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष औऱ उनके बेटे अखिलेश यादव, बहु डिम्पल यादव, भाई शिवपाल यादव भी पहुँचे और उनका हालचाल लिया।
मुलायम परिवार के एक करीबी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब मुलायम सिंह पूरी तरह से ठीक है।डॉक्टर उन्हें डिस्चार्ज कर सकते हैं।फ़िलहाल वह अस्पताल में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।