
यूपी की ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी बहुत बड़ी ख़बर..अवनीश अवस्थी हटाए गए..जानें पूरा फ़ेरबदल.!
उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी से सूचना विभाग का पद छीन लिया गया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..

लखनऊ:यूपी के अफ़सरशाही विभाग से बहुत बड़ी ख़बर सामने आई है।राज्य सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी से सूचना विभाग का कार्यभार हटा लिया गया है।नवनीत सहगल को अब इसी पद का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।हालांकि कि अवनीश अवस्थी अपर मुख्य सचिव गृह बने रहेंगे।awnish awasthi
ये भी पढ़ें-UP:रायबरेली में लूट के बाद माँ बेटी की हत्या.!
जानकारों का मानना है कि हाथरस कांड में जिस तरह से प्रशासनिक स्तर पर लापरवाही बरती गई है और सरकार का पक्ष अफ़सरों द्वारा सही ढंग से मीडिया में नहीं रखा गया है। उसके चलते ही सीएम योगी ने यह सख़्त कदम उठाया है।माना जा रहा है कि जल्द ही कुछ और बड़े पुलिस औऱ प्रसासनिक अफ़सरों पर गाज गिर सकती है!up government awnish awasthi
इसके अलावा संजय प्रसाद को अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव सूचना विभाग बनाया गया ।बाबू लाल मीना प्रमुख सचिव समाज कल्याण बनाया गया।Ias transfer in up
मनोज सिंह से समाज कल्याण विभाग हटा कर अपर मुख्य सचिव उद्यान बनाया गया।सरोज कुमार को MD पूर्वांचल विद्युत वितरण विभाग दिया गया