Kanpur Crime News: मन्दिर में चोरी करने इस तरह पहुंचे घोड़े पर सवार ये डाकू ! शोर मचते ही हुए नौ दो ग्यारह, सीसीटीवी देख हो जाएंगे दंग
On
Kanpur News: कानपुर से बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल बर्रा क्षेत्र में शातिर चोर पुराने जमाने के डाकुओं की तरह घोड़े पर सवार होकर मन्दिर में चोरी करने पहुंचे. तभी खटपट की आवाज से स्थानीय लोगों की नींद खुल गयी. जिसके बाद लोगों ने घुड़सवार चोरों को दौड़ा लिया, लेकिन चोर भागने में कामयाब रहे. इस पूरी घटना का पुलिस को सीसीटीवी वीडियो बरामद हुआ है जिसकी छानबीन की जा रही है.
कानपुर में घुड़सवार चोरों की दहशत
कानपुर (Kanpur) की यह अजीबोगरीब चोरी के प्रयास की घटना बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा-6 की है. यहां बीती 20 दिसम्बर को रात के अंधेरे में दो चोर घोड़े पर सवार होकर केडीए धर्मशाला के पास स्थित राधाकृष्ण मन्दिर पहुंचे. एक चोर मन्दिर के दानपात्र को निकालने का प्रयास करने लगा. जबकि दूसरा चोर घोड़े पर बैठकर आसपास निगाह रखने लगा. कुछ देर बाद हुई हलचल से स्थानीय लोगों की नींद टूटी. जब देखा तो उनके होश उड़ गए.
स्थानीय लोगों ने मचाया शोर दानपात्र छोड़ भाग निकले चोर

लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने पास लगे सीसीटीवी चेक कराए जहां उस रात की घटना का वीडियो सामने आया है.
सीसीटीवी वीडियो के आधार पर पुलिस कर रही छानबीन
Related Posts
Latest News
07 Dec 2025 23:11:58
राजस्थान पुलिस ने 30 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी केस में फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी को...
