कानपुर सड़क दुर्घटना : रफ्तार का कहर,तेज रफ्तार कंटेनर ने स्कार्पियो में मारी टक्कर,एक की मौत,5 घायल
कानपुर में तेज रफ्तार का कहर दिखाई दिया, जहां तेज रफ़्तार कंटेनर ने सामने से आ रही स्कार्पियो में जोरदार टक्कर मार दी इस दौरान स्कार्पियो में सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए आनन फानन में पुलिस की मदद से घायलों को हैलट अस्पताल भिजवाया गया जबकि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हाईलाइट्स
- कानपुर में भीषण सड़क हादसा, एक महिला की मौत,5 घायल
- बिठूर रोड पर सुबह कंटेनर ने स्कार्पियो को मारी टक्कर
- शास्त्री नगर काकादेव का रहने वाला है परिवार
Speeding container collided with Scorpio in Kanpur one died : कानपुर के बिठूर रोड स्थित सिंहपुर चौराहे पर तड़के सुबह उस वक्त हड़कम्प मच गया जब तेज रफ्तार कंटेनर और स्कार्पियो की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई,टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए इस दौरान स्कार्पियो में सवार लोगो मे चीत्कार मच गई आनन फानन में मौजूद लोगों ने गाड़ी से घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी वही घटना के बाद से कंटेनर चालक फरार है.
कैसे हुई दुर्घटना
जानकारी के मुताबिक काकादेव के शास्त्रीनगर में रहने वाले सुनील मिश्रा के मेरठ में रहने वाले रिस्तेदार के यहां गमी हो गई थी उनका पूरा परिवार स्कार्पियो से गया हुआ था जहाँ तड़के सुबह बिठूर रोड स्थित सिंहपुर चौराहे के पास जैसे उनकी गाड़ी पहुंची थी कि उनकी गाड़ी सामने से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर से जा टकराई, इस भीषण टक्कर में स्कार्पियो में सवार लोगो मे चीखपुकार मच गई,
उधर मौजूद राहगीरो ने पुलिस को सूचना देते हुए अंदर फंसे लोगों को निकाला जिसमे एक महिला कुसुम मिश्रा की मौत हो चुकी थी जबकि 5 लोग गम्भीर रूप से घायल थे जिन्हें पुलिस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया है फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और फरार हुए कंटेनर चालक की तलाश शुरू कर दी है.