Kanpur Crime In Hindi: 70 वर्षीय स्कूल संचालिका के घर पर डकैती डालने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ ! शातिराना ढंग से दे रहे थे घटना को अंजाम
Kanpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में देर रात बदमाशों (Miscreants) व पुलिस (Police) के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गयी. शातिरों ने भागने की फिराक में पुलिस पार्टी पर फायरिंग झोंकी. जवाबी कार्यवाई में पुलिस की गोली से दोनों बदमाश मुठभेड़ में घायल हो गए. पकड़े गए दोनों शातिर अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं. इसके साथ ही दो अन्य साथियों को भी दबोचा है. ये दोनों चकेरी स्थित स्कूल संचालिका के घर डकैती के मामले में दोनों वांछित चल रहे थे. दोनों के ऊपर 25-25 हज़ार का इनाम रखा गया था.
स्कूल संचालिका के आवास पर डकैती डालने वाले बदमाश धरे गए
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) जिले में वांछित चल रहे बदमाशों (Miscreants) और पुलिस (Police) के बीच देर रात चकेरी के अन्ना चौराहे स्थित क्षेत्र में मुठभेड़ (Encounter) हो गई. जिसमें कार सवार शातिर पुलिस को देख भागने की फिराक में थे. शातिरों ने पुलिस पर फॉयर झोंका जिसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए. सूचना पर डीसीपी पूर्वी समेत भारी पुलिस बल घटनास्थल पहुंचकर घायल आरोपितों व दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.
क्या था पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक चकेरी के सुभाष रोड इलाके में रहने वाली बुजुर्ग महिला हेमलता जोशी एक निजी स्कूल की प्रबंधक हैं. बताया जा रहा है बीते 2 मार्च को उनके आवास में तीन बदमाशों ने डकैती डाली थी. यह डकैती का प्लान योजनाबद्ध तरह से बनाया था. शातिर फीस जमा करने के बहाने घर मे दाखिल हुए. जब संचालिका ने विरोध किया तो शातिरों ने उनके साथ मारपीट की यही नहीं उनके पौत्र हर्षल को चाकू से वार कर घायल कर दिया और मोबाइल लूटकर भाग निकले थे. इसके बाद पीड़ित परिजनों ने इस मामले की शिकायत चकेरी थाने में दर्ज कराई जहां पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. पुलिस ने टीम बनाकर तलाशी शुरू की. नहीं मिलने पर दोनों के खिलाफ 25000 का ईनाम भी घोषित कर दिया था.
सनिगवां क्षेत्र में पुलिस से हुई मुठभेड़
पुलिस लगातार इन दोनों बदमाशों की तलाश कर रही थी. देर रात अन्ना चौराहे पर पुलिस की चेकिंग के दौरान उन्हें कार सवार कुछ लोग आते दिखाई दिए. पुलिस को देख सभी भागने की फिराक में थे और भागने लगे. तभी पीछा करके पुलिस ने उन्हें पकड़ा, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग झोंकना शुरू कर दिया. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी जवाब दिया जिस पर दोनों बदमाशो के पैरों में गोली लगी और वह वहीं पर गिर गए. पकड़े गए दोनों आरोपी उत्तराखंड निवासी प्रकाश और प्रत्येक बहादुर नेगी और चंदन है इसके साथ ही उनके दो अन्य साथी दयाल सिंह और सत्येंद्र को भी दबोच लिया है.
इनके डकैती करने का ढंग बड़ा ही था शातिराना
घटना की सूचना पर डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह, एसीपी चकरी दिलीप सिंह समेत घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपितों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया ये सभी अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य हैं. दिल्ली इनका बेस है, हरियाणा और गुरुग्राम में यह कैब चलाते थे. 70 वर्षीय महिला के घर 5 से 7 करोड़ की डकैती की योजना बना रहे थे. हालांकि बुजुर्ग महिला साहसी थी उसने विरोध किया तो भाग निकले, ये सभी कल्याणपुर क्षेत्र में डकैती मामले में भी वांछित थे. इनके पास से कई चीजे बरामद हुई है जिसमें तीन तमंचे, चाकू और कार बरामद हुई है. फिलहाल आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.