Kanpur Vaishno Devi Mandir: जम्मू-कटरा की तर्ज पर इस शहर के वैष्णो देवी मंदिर में भी दर्शन के लिए लेना पड़ता है सकरी गुफा का सहारा

देश भर में चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है इन दिनों श्रद्धालु (Devotees) माँ के अलग अलग स्वरूपो की पूजा अर्चना करते हैं. जिनमे सबसे ज्यादा भक्त जम्मू के कटरा (Jammu-Katra) स्थित मां वैष्णव देवी के दर्शन (Visit Maan Vaishno devi) करने जाते है लेकिन बहुत से भक्त ऐसे हैं जो वहां नहीं पहुंच पाते हैं ऐसे में भक्त कानपुर (Kanpur) के दक्षिण जोन स्थित दामोदर नगर (Damodar Nagar) में कटरा (Katra) की तर्ज पर गुफा (Cave) भी बनाई गई है जिससे होते हुए श्रद्धालु पिंडी रूपी मां के दर्शन प्राप्त कर सकते हैं.

Kanpur Vaishno Devi Mandir: जम्मू-कटरा की तर्ज पर इस शहर के वैष्णो देवी मंदिर में भी दर्शन के लिए लेना पड़ता है सकरी गुफा का सहारा
वैष्णो देवी माता मन्दिर कानपुर

कटरा की तर्ज पर बनाया गया गुफा रूपी मंदिर

चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) का पर्व देश भर में भक्त बड़े ही भक्ति और श्रद्धा भाव से मनाते हैं यही कारण है कि उत्तर प्रदेश समेत देश के अन्य राज्यो में देवी मां के मंदिर बने हुए हैं जहां भक्त पहुंचकर मां के दर्शन करते हैं. बावजूद उसके जम्मू स्थित कटरा (Katra) में मां वैष्णो देवी (Maan Vaishno devi) का प्रसिद्ध मंदिर भी बना हुआ है. जहां भक्त पहुंचकर मां के दर्शन (Devotees Visit) प्राप्त करते हैं, लेकिन बहुत से श्रद्धालु ऐसे हैं जो दूर होने की वजह से वहां नहीं पहुंच पाते हैं.

vaishno_devi_mata_mandir_kanpur
पिंडी स्वरूप में दर्शन वैष्णो माता के

ऐसे में कानपुर (Kanpur) में भी मां वैष्णो देवी का एक भव्य मंदिर बनाया गया है कानपुर के दक्षिण जोन दामोदर नगर (Damodar Nagar) में स्थित जम्मू के कटरा की तर्ज पर एक गुफा (Cave) भी बनाई गई है जिससे होकर श्रद्धालु मां के दर्शन प्राप्त करते हैं यही नहीं यहां पर किसी भी मौसम में जाने पर भक्तों को प्रतीकात्मक रूप से ठंड का भी एहसास दिलाया जाता है जिसे देख ऐसा लगता है कि भक्त कानपुर के किसी मंदिर में नहीं बल्कि जम्मू के कटरा में मां के दर्शन कर रहे हैं.

vaishno_devi_darbar_kanpur
वैष्णो देवी गुफा मंदिर

24 साल पहले कराया गया था मंदिर का निर्माण

यह मंदिर करीब 24 साल पुराना है इस मंदिर का निर्माण साल 2000 में किया गया था, इसे बनवाने वाले जेबी राणा को कन्या के रूप में मां ने दर्शन दिए थे और कहा था कि इस स्थान पर करीब 5000 साल पुराना खाली मंदिर है उन्होंने यह भी कहा था कि यहां पर उनका एक स्थान बनाया जाए, ताकि जो भक्त उनके दर्शन के लिए कटरा नहीं पहुंच पाते हैं वह यहां पर आकर मेरे दर्शन प्राप्त कर सकते हैं इसके बाद जीबी राणा के द्वारा इस मंदिर का निर्माण कराया गया था.

damodar_nagar_mata_mandir
एक हज़ार भुजा वाली देवी माता
यहाँ पर स्थापित है एक हजार हाथों वाली मां की मूर्ति

इस मंदिर में मां वैष्णो के अलावा कई और हिंदू देवी देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित है जो बेहद प्राचीन है लेकिन सबसे ज्यादा प्रसिद्ध एक हजार हाथों वाली देवी मां की मूर्ति ब्रह्मांड की इकलौती मूर्ति है जिसमें एक हज़ार से ज्यादा हाथ है मंदिर के पुजारी द्वारा बताया गया कि वैसे तो इस मंदिर में रोजाना सैकड़ो भक्त मां के दर्शन करने आते हैं लेकिन नवरात्रि के दिनों में श्रद्धालुओं की भीड़ में काफी इजाफा देखने को मिलता है यही कारण है कि यहां पर रोजाना एक हजार से भी ज्यादा भक्त बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ मां के दर्शन कर मन्नत मांगते हैं.

Read More: Who Is Siyaram Baba: कौन थे सियाराम बाबा जिन्हें कलयुग का हनुमान कहा गया ! एक लंगोट में काट दिया जीवन

damodar_nagar_bhairav_mandir
भैरव बाबा दर्शन
गुफा से होकर गुजरने पर होगा कटरा का एहसास

यहां दर्शन करने आने वाले भक्तों को कटरा का एहसास दिलाने के लिए जम्मू की तर्ज पर एक गुफा भी बनाई गई है गुफा बेहद सकरी है साथ ही यहां का वातावरण भी काफी ठंडा रहता है जिसे देखकर एक बार के लिए लगता है कि भक्त कानपुर में नहीं बल्कि जम्मू के कटरा में है. ठीक वैसा ही एहसास इस गुफा में होता है जैसे कटरा की गुफा में होता है, भक्त यहां पर माता के जयकारे लगाते हुए पिंडी रूप में विराजमान वैष्णो देवी माता के दर्शन करते हैं और अपने घर की सुख समृद्धि की कामना करते हैं. फिर माता के दर्शन के बाद भक्त भैरव नाथ के दर्शन करना नहीं भूलते क्योंकि बिना उनके दर्शन किये दर्शन अधूरे माने जाते हैं.

Read More: UP IAS Transfer Today 2025: यूपी में 11 आईएएस का ट्रांसफर ! हटाए गए कानपुर के कमिश्नर

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में महाकुंभ से लौट रही थार ट्रक से टकराई, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर  Fatehpur News: फतेहपुर में महाकुंभ से लौट रही थार ट्रक से टकराई, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर 
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही तेज रफ्तार थार ट्रक से टकरा गई....
आज का राशिफल: 9 फरवरी 2025 – सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा रविवार का दिन?
Fatehpur News: तीस कदम आगे चलो पीछे मत देखना ! फतेहपुर में महिला को संमोहित कर लाखों की टप्पेबाजी 
UPPCL News: यूपी में बिजली निजीकरण की क्या साजिश हो रही है ! क्यों लग रहे हैं घोटाले के आरोप?
UPPCL News: जनरेशन टैरिफ रेगुलेशन का विरोध शुरू, उपभोक्ताओं पर पड़ेगा बिजली बिल का बोझ?
Aaj Ka Rashifal In Hindi (8 फरवरी 2025): शनिवार के दिन जाने कैसा रहेगा आज का राशिफल ! किसे मिलेगी खुशखबरी, किसको रहना है सतर्क?
Fatehpur News: फतेहपुर का क्रूर स्कॉर्पियो ड्राइवर ! मजदूर को रौंदा, 8 किलोमीटर तक घसीटता ले गया

Follow Us