Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Kanpur School Holiday News: कानपुर में पारा पहुंचा तीन डिग्री ! जिला प्रशासन ने प्ले ग्रुप से कक्षा 8 तक के स्कूलों में बढ़ाई छुट्टी, इस तारीख़ तक बंद रहेंगे विद्यालय

Kanpur School Holiday News: कानपुर में पारा पहुंचा तीन डिग्री ! जिला प्रशासन ने प्ले ग्रुप से कक्षा 8 तक के स्कूलों में बढ़ाई छुट्टी, इस तारीख़ तक बंद रहेंगे विद्यालय
कानपुर में ठंड को देखते हुए स्कूलों में अवकाश की बढ़ाई गई अवधि, फोटो साभार सोशल मीडिया

Kanpur School Closed Today News

सूबे में दिन पर दिन ठंड अपना प्रचंड रूप लेती जा रही है. अब तो आलम यह है कि घर के अंदर और सड़कों पर मौसम एक जैसा ही लगता है. सुबह और शाम की धुंध के साथ चलने वाली ठंडी हवाएं (Cold Wind) और भी काफी तेज हो गई है. जिस वजह से बीते दो दिनों में कानपुर शहर का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया जो काफी ठंड का एहसास दिला रहा है. ऐसे में कानपुर जिलाधिकारी ने शीतलहर (Cold Wave) और बच्चों के स्वास्थ्य (Health) के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए शहर में संचालित सभी बोर्ड के स्कूलों में प्ले ग्रुप से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में 15 जनवरी से 17 जनवरी तक शीतलहर का अवकाश घोषित किया है.

ठंड के प्रकोप से अस्तव्यस्त हुआ जनजीवन

उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप (Cold Outbreak) जारी है, तो वहीं प्रदेश भर के तमाम शहरों में भी ठंड अपना विकराल रूप दिखा रही है वही इस पूरे मामले पर मौसम विभाग (Weather Department) ने बताया कि अभी मौसम सर्द बना रहेगा कोहरा (Fog) और भी ज्यादा बढ़ेगा. जिस वजह से लोगों को सर्दी का एहसास भी होगा. कानपुर जिला प्रशासन ने शीतलहर को देखते हुए प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 8 तक के समस्त बोर्ड स्कूलों में 15 जनवरी से 17 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है.

मौसम में नहीं हुआ बदलाव इसलिए बढ़ाई गई अवकाश की अवधि

आपको बताते चले कि पिछले सप्ताह कानपुर शहर में हुई झमाझम बारिश और सर्द हवाओं (Cold waves) के बाद मौसम में काफी तब्दीली आई थी जिसको देखते हुए जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने 11 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की थी, लेकिन अभी भी मौसम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है बल्कि अब तो ठंड अपने प्रचंड रूप में है. बहार तो चैन छोड़िए घरों के अंदर ठंड से कपकपी छूट पड़ी है. कानपुर शहर का पारा ऐसा लुढ़का कि न्यूनतम तापमान 3 डिग्री पहुंच गया. शीतलहर को देखते हुए जिस वजह से एक बार फिर उनके द्वारा अवकाश की अवधि को आगे बढ़ाया गया है जिसके तहत जिले के सभी संचालित शिक्षा बोर्डस को निर्देश दिए हैं कि शहर में पड़ रही भीषण ठंड की वजह से 15 जनवरी से 17 जनवरी तक प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूल बंद रहेंगे.

प्रदेश भर में कानपुर ठंड के मामले में दूसरे नम्बर पर

मौसम विभाग (Weather Department) की माने तो बीते दो दिनों में उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों की सूची में कानपुर ठंड के मामले में एक दिन पहले अव्वल दर्जे पर था अगले दिन दूसरे नम्बर पर रहा. यहां पर बीते दो दिनों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक मापा गया जिससे मौसम काफी सर्द हो गया है. अब तो आलम यह है कि घर के अंदर हो या बाहर सभी जगह मौसम एक सही लगता है, धुंध और कोहरे की वजह से सूर्य भगवान के दर्शन भी नहीं हो रहे हैं. ऐसे में सड़कों पर चलने वाले वाहनों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि कोहरा होने की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है जिसका नजारा रोडवेज से लेकर रेलवे स्टेशनों में भी देखने को मिल रहा है क्योंकि विजिबिलिटी कम होने की वजह से ट्रेनें भी लेट चल रही है तो वहीं रोडवेज बसों को भी कैंसिल किया जा रहा है. 

बढ़ती हुई ठंड से स्वास्थ्य विभाग की बढ़ रही है चिंताएं

लगातार बढ़ रही ठंड की वजह से अस्पतालों की ओपीडी में भी खासी भीड़ देखने को मिल रही है. जिंसमे सर्दी, खाँसी और जुखाम के साथ साथ सांस के मरीजों को काफी समस्याए हो रही है. ऐसे में "युगांतर प्रवाह" की टीम आप सभी श्रोताओ से अनुरोध कर रहा है कि, आप सभी लोग इस भीषण ठंड में बेवजह घरों से न निकले बच्चों और बुजुर्गों का खासकर ध्यान रखे सर्दी से सम्बंधित किसी भी तरह के लक्षण होने पर अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें.

Read More: Uttar Pradesh: यूपी के इस जिले में 1 अगस्त से महंगी हो जाएंगी जमीनें ! शुरू हो गया सर्वे, जानिए कितना बढ़ेगा सर्किल रेट

Latest News

आज का राशिफल 19 सितंबर 2025: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशियों का दैनिक राशिफल आज का राशिफल 19 सितंबर 2025: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशियों का दैनिक राशिफल
19 सितंबर 2025 का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. आज जहां कुछ लोगों को अचानक...
आज का राशिफल 18 सितंबर 2025: भाग्य का खेल, कौन बनेगा सितारों का चहेता?
Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सहित चार लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा ! ऑपरेशन के बाद हुई थी महिला की मौत
UP Teacher TET: यूपी में शिक्षकों की टीईटी अनिवार्यता पर योगी क्या एक्शन लेने जा रही है, गर्म हुआ माहौल
Fatehpur News: फतेहपुर में बीडीओ पर भड़का गुस्सा ! अमर्यादित भाषा के विरोध में रोजगार सेवकों का प्रदर्शन, सम्मान से समझौता नहीं
Fatehpur UPPCL: फतेहपुर के कांधी गांव में एक माह से बिजली गुल ! अफसरों की लापरवाही से ग्रामीण परेशान, भ्रष्टाचार के लगे आरोप
Fatehpur News: फतेहपुर के स्वास्थ्य महकमे में फेरबदल ! डॉ राजेश बने CMS, पीके सिंह को मिली A CMO की जिम्मेदारी

Follow Us