Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Kanpur Ram Tattoo News: मुस्लिम टैटू आर्टिस्ट ने 51 हजार हाथों में निःशुल्क "जय श्री राम" नाम का टैटू बनाने का लिया संकल्प

Kanpur Ram Tattoo News: मुस्लिम टैटू आर्टिस्ट ने 51 हजार हाथों में निःशुल्क
कानपुर के टैटू आर्टिस्ट फ़राज़ बना रहे जय श्री राम नाम का टैटू

श्री राम फ्री टैटू

अयोध्या राम मंदिर में अब प्राण प्रतिष्ठा (Life Consecration) कार्यक्रम को कुछ ही दिन शेष रह गए है, ऐसे में हर एक देशवासी इस धार्मिक कार्य में अपनी सहभागिता दर्ज करवाने के लिए एक से बढ़कर एक कार्य कर रहे है तो वहीं कानपुर में एक विशेष समुदाय (Special Community) के टैटू आर्टिस्ट (Tattoo Artist) ने हिन्दू मुस्लिम एकता यानी गंगा-जमुनी तहजीब (Ganga-Jamuni Culture) की ऐसी मिसाल पेश की है. जिसकी अब प्रदेश भर में चर्चा हो रही है.

विशेष समुदाय के युवक का ऐसा संकल्प

कानपुर के नवीन मार्केट (Naveen Market) स्थित मुस्लिम टैटू आर्टिस्ट (Tattoo Artist) फराज जावेद (फ़राज़ Javed) ने राम मंदिर निर्माण को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए 51 हजार राम भक्तों के लिए मुफ्त (Free) में "जय श्री राम" (Jai Shri Ram) नाम का टैटू बनाने का ऐलान किया है. इतने टैटू बनाने में उनके करीब 7 करोड़ रुपये खर्च होंगे. टैटू बनाने का ये सिलसिला 31 जनवरी 2022 तक जारी रहेगा. उधर लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो टैटू बनवाने की होड़ सी मच गयी.

कौन है ये मुस्लिम टैटू आर्टिस्ट?

शहर की पॉश नवीन मार्केट (Naveen Market) में पिछले 14 वर्षों से एक्सपोज़ टैटू (Expose Tattoo) के नाम से अपनी शॉप चलाने वाले आर्टिस्ट फराज जावेद (Faraz Javed) ने कहा कि, ये बड़े ही गर्व (Proud) की बात है. इतने सालों से मंदिर और मस्जिद के विवाद का अंत हुआ है.

https://www.instagram.com/reel/C2EdYm3hm66/?igsh=MThtY2JtbGpxc3dnOQ==

अब अयोध्या की जमीन पर एक तरफ नमाज़ अदा की जाएगी तो दूसरी तरफ भगवान की आरती होगी ऐसे में एक सच्चे हिंदुस्तानी होने के नाते उन्होंने ने सोचा क्यो न वो भी कुछ ऐसा करें जिस से वह भी इस मुहिम (Campaign) में शामिल हो सके. जिसके लिए उन्होंने अपनी इस कला के जरिये राम भक्तो को प्रभु से मिलाने की कोशिश की है. ये टैटू (Tattoo) पूरी तरह से निःशुल्क (Free) है.

4 दिनों में बना चुके है 800 टैटू

फराज ने बताया कि, महज 4 दिनों में उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर करीब 800 टैटू बना चुके है, जबकि 1900 से ज्यादा लोग टैटू बनवाने (Make Tattoo) के लिए अपना रजिस्ट्रेशन (Registration) भी करवाया है. उन्होंने ये भी कहा कि, ये सभी टैटू परमानेंट है. एक टैटू बनवाने में करीब 1200 से 1400 रुपये का खर्च आता है. उस हिसाब से इतने टैटू बननाने में उनके करीब 7 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यही कारण है कि सुबह से लेकर देर रात तक वह अपनी टीम के साथ मिलकर टैटू बना रहे है.

बचपन से ही श्रीराम के व्यक्तित्व से थे प्रभावित

उन्होंने बताया कि, मुस्लिम समुदाय से होने के बावजूद बचपन मे उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम (Lord Ram) के बारे में बहुत कुछ सुना था. उन्होंने ये कहा कि, भगवान श्री राम एक आज्ञाकारी बेटे होने के साथ साथ अपनी पत्नी के प्रति ईनामदार भी थे जिन्होंने अपनी माँ के कहने पर अपना राजपाट महल छोड़कर 14 सालो का वनवास काटा. आज हम सभी उन्हें अपना आदर्श मानते हुए जिंदगी में आगे बढ़ने की आवश्यकता है. फिर चाहे वह हिन्दू हो या फिर किसी और समुदाय का मैं एक आर्टिस्ट हूँ मेरा कोई मजहब नही है मैं बस इस देश का जिम्मेदार नागरिक हूँ.

किस तरह टैटू बनवा सकते है राम भक्त

टैटू बनवाने (Makjing Tattoo) के लिए राम भक्तो को सबसे पहले इनके पास पहुचकर रजिस्ट्रेशन करवाकर अपनी डेट फिक्स करनी होगी, फिर उनके द्वारा बताए गए समयानुसार पहुँच कर अपने हाथों में प्रभु श्री राम के नाम का टैटू बनवा सकते है.

Related Posts

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में भाजपा नेता पति समेत 23 पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा, परिवारिक विवाद ने लिया गंभीर रूप Fatehpur News: फतेहपुर में भाजपा नेता पति समेत 23 पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा, परिवारिक विवाद ने लिया गंभीर रूप
फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला की शिकायत पर भाजपा नेता पति समेत 23 लोगों के खिलाफ दहेज...
आज का राशिफल 09 जनवरी 2025: प्रेम संबंधों में मिलेगी सफलता ! विवादों से रहना है दूर, जानिए सभी राशियों का दैनिक भाग्यफल
Fatehpur News: साइबर अपराध का गढ़ बनता फतेहपुर, एक साल में करोड़ों की ठगी, पुलिस लगातार अलर्ट मोड पर
यूपी में प्रापर्टी नियमों में बड़ा बदलाव: परिवार में संपत्ति देने पर सरकार का नया निर्णय, इतने का लगेगा स्टांप शुल्क
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड और घना कोहरा, कई जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी
Fatehpur News: फतेहपुर के शराब माफिया राकेश सिंह पर बड़ी कार्रवाई ! जिला पंचायत पत्नी समेत करीबियों की करोड़ों की संपत्ति जप्त
आज का राशिफल 07 जनवरी 2025: किस राशि पर बरसेगा पैसा, किसके लिए दिन बनेगा चुनौती, पढ़ें सभी 12 राशियों का पूरा हाल

Follow Us