Kanpur Conversion Case: 50 हज़ार का लालच देकर धर्मांतरण का बनाया जा रहा था दबाव ! भारी संख्या में बसों में भरकर ले जाया जा रहा था उन्नाव, पकड़ा पुलिस ने

कानपुर (Kanpur) में धर्मांतरण (Conversion) का एक और मामला सामने आया है. जहां पर दो बसों में हिंदू लोगों (Hindu Peoples) को बस द्वारा उन्नाव (Unnao) के एक चर्च (Church) में ले जाया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक इन सभी को 50 हजार रुपए प्रति महीना का लालच भी दिया गया था, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बसों (Bus) की तलाशी लेते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
फिर निकला धर्मांतरण का जिन्न
उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर (Kanpur) से धर्म परिवर्तन (Conversion) से जुड़ा एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है जहां पर दो बसों में भरकर हिंदू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तित करवाने के लिए लोगों को बसों में भरकर उन्नाव (Unnao) ले जाया जा रहा था. तभी पुलिस को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना दी इसके बाद पुलिस ने धर्म परिवर्तन का खेल खेलने वाले दो आरोपियों को धर दबोचा है साथ ही बस में सवार लोगों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि धर्म परिवर्तन करने के लिए उन्हें 50 हज़ार रुपये प्रति महीना देने का आश्वासन दिया गया था.
हिन्दू से इंसाई धर्म में परिवर्तित करने का दबाव


पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
वही बस में सवार जब कुछ लोगों से बात की गई तो सुनील बाल्मीकि नाम के युवक ने बताया कि सभी लोग गरीब परिवार से हैं कमाने और खाने के लिए उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है ऐसे में क्रिश्चियन धर्म के लोगों द्वारा उनसे कहा गया कि यदि हिंदू धर्म छोड़कर वह सभी ईसाई धर्म अपनाते हैं तो उन्हें हर महीने 50000 रुपये और नौकरी और वह सभी सुविधाएं मिलेंगी जो उन्हें चाहिए इसलिए वह सभी उनके साथ उन्नाव जनपद के नवाबगंज स्थित एक चर्च में धर्मांतरण करने के लिए जा रहे थे.