Kanpur divisional commissioner : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फैली अव्यवस्था को देख भड़के मंडलायुक्त, कर दी बड़ी कार्रवाई
कानपुर मण्डल के नवांगत मंडलायुक्त डॉ० लोकेश एम० ने अपना पद ग्रहण करते ही एक्शन मोड पर दिखाई दिए जहां उन्होंने कल्याणपुर स्थित सीएचसी का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने सीएचसी में लापरवाही बरतने वाले स्टाफ को जमकर लताड़ लगाते हुए यह साबित कर दिया है कि वह शांत बैठने वाले नहीं हैं साथ ही उन्होंने सभी को सुनिश्चित करते हुए कहा कि समय-समय पर स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करते रहेंगे तो वही सीएचसी अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया.

हाईलाइट्स
- कानपुर नवांगत आयुक्त ने सीएचसी कल्याणपुर का किया निरीक्षण, मिली खामियां
- स्टाफ व अधीक्षक को लगाई फटकार,कारण बताओ नोटिस जारी के आदेश
- जल्द से जल्द यहां की हर एक चीज़ दूरस्त हो,जिसकी रिपोर्ट जल्द दें
Divisional Commissioner Lokesh m inspected the CHC : सहारनपुर में बतौर मंडल आयुक्त के पद पर तैनात रहे 2005 बैच के तेजतर्रार आईएएस डॉक्टर लोकेश एम ने पिछले सप्ताह कानपुर मंडल आयुक्त का पद ग्रहण किया है साथ ही उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि वह एक आईएएस होने से पहले डॉ० भी है इसलिए उनके द्वारा लगातार स्वास्थ्य केंद्रों में फैली अनियमितताओ के खिलाफ एक्शन जारी रहेगा, क्योंकि लगातार प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं.बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुए मण्डलायुक्त ने सीएचसी कल्याणपुर का निरीक्षण किया और वहां मौजूद स्टाफ को कड़ी चेतावनी के साथ निर्देश भी दिए.
एसओपी नही हो रहा फॉलो सीएचसी में,कारण बताओ नोटिस जारी
स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा की जाने वाली हिलाहवाली के चलते आम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है ऐसे में स्मार्ट सिटी का दर्जा प्राप्त कानपुर शहर में भी सीएचसी और पीएचसी मैं मिलने वाली सुविधाएं अच्छी हो मरीजों को तत्काल इलाज मिले ऐसी सोच के साथ मण्डलायुक्त डॉ लोकेश एम जो खुद अफसर के साथ साथ डॉक्टर भी है उन्होंने स्वास्थ्य को लेकर काफी गम्भीर रहते हैं.
वहीं स्टाफ और अधीक्षक न तो एप्रेन पहने दिखाई दिए और न ही उनके पास नेम प्लेट थी ऐसे में मरीजो को कितनी समस्या का सामना करना पड़ता होगा, वार्डो में पंखे गायब थे इतनी अव्यवस्थाओं को देखते हुए आयुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और जमकर फटकार लगाई और फैली अव्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
एसओपी का पालन भी नही दिखा जिसपर उन्होंने कड़ी नाराजगी भी जाहिर करी उन्होंने सीएससी अधीक्षक रंजना अवस्थी को निलंबित करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए, उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को यह आदेशित करते हुए कहा है कि सीएचसी और पीएचसी में तैनात चिकित्सकों को यह चेतावनी दी जाएगी यहां पर फैली अव्यवस्थाओ को दुरुस्त कर उन्हें रिपोर्ट सौपने का काम करें,वहीं सीएमओ को कड़े निर्देश दिए कि अस्पतालों और सीएचसी में मानक के अनुसार व्यवस्थाएं 1 हफ्ते में पूरी कर ली जाएं.