oak public school

Jhansi News In Hindi: अजीब तरह की बीमारी से जूझ रही 13 वर्षीय बच्ची को डॉक्टरों ने इस तरह दिलाई निजात

झांसी लड़की का ऑपरेशन

यूपी के झांसी (Jhansi) में एक 13 साल की लड़की में अजीब तरह की बीमारी देखने (See Strange Disease) को मिली. इसका खुलासा तब हुआ जब उसके पेट में अचानक दर्द (Pain In Stomach) हुआ, आनन फानन में परिजन उसे लेकर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने जब उस लड़की का इलाज करना शुरू किया तो वह खुद भी देखकर हैरान रह गए. उसके आमाशय से बालों का गुच्छा निकला.

Jhansi News In Hindi: अजीब तरह की बीमारी से जूझ रही 13 वर्षीय बच्ची को डॉक्टरों ने इस तरह दिलाई निजात
13 वर्षीय लड़की के पेट से निकला बालो का गुच्छा, फोटो साभार सोशल मीडिया

13 साल की बच्ची के पेट से निकला बालों का गुच्छा

उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi) में 13 साल की एक लड़की (Girl) के पेट में जब दर्द हुआ तो परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने जब उसे लड़की के पेट का ऑपरेशन किया तो उसके पेट से करीब ढाई सौ ग्राम बालों का गुच्छा (Bunch Of Hair) निकला. जानकारी के मुताबिक बीते कई सालों से लड़की अपने ही सिर के बालों को खा (Eating Hairs) रही थी यह सारे बाल उसके पेट में जाकर जमा होते रहे. क्योंकि बालों को हमारे पाचन क्रिया पचा नहीं सकती है इसलिए बाल पेट में ही एकत्रित होते रहे वही डॉक्टर भी इस केस को देखकर काफी हैरान है.

काफी समय से बच्ची अपने ही बालों को तोड़कर खा रही थी

आपको बताते चले कि यह 13 वर्ष की बच्ची महोबा जिले के बेलाताल के रहने वाली है. इस लड़की का नाम अंजना विश्वकर्मा है, उसके पिता मजदूरी करते हैं जबकि मां एक हाउसवाइफ है कुछ दिन पहले की बात है जब उसके परिजन उसे झांसी के मेडिकल कॉलेज (Jhansi Medical College) में बने बाल रोग विभाग में लेकर पहुंचे थे. जब उन्होंने अपनी बच्ची को सर्जन पंकज सोनाकिया को दिखाते हुए बताया कि उनकी बेटी के पेट में अक्सर दर्द (Pain In Stomach) बना रहता है, इस बीच वह कुछ खाती भी नहीं है केवल दर्द में चिल्लाया करती है डॉक्टर ने भी बच्ची की हालत को गंभीरता से लेते हुए हैं अल्ट्रासाउंड (Ultrasound) करवाया. रिपोर्ट में पाया गया कि बच्ची के आमाशय में एक बड़ी सी गांठ है जिसे निकालने के लिए ऑपरेशन किया जाएगा. फिर डॉक्टर ने अपनी टीम के साथ मिलकर ऑपरेशन किया तो उसके पेट से ढाई सौ ग्राम बालों का गुच्छा (Bunch Of Hair) निकला जिसे देख सभी के होश उड़ गए.

मामूली बीमारी सोचकर परिजन बच्ची को लेकर पहुँचे हॉस्पिटल

परिजनों के मुताबिक उनकी बेटी के पेट में अक्सर दर्द होता रहता था लेकिन बीते दो दिन से यह दर्द काफी ज्यादा बढ़ गया उसके बाद परिजनों को ऐसा लगा कि बच्ची ने कुछ ऐसा खा लिया है की जिससे उसे फूड प्वाइजनिंग हुई है, क्योंकि बच्ची लगातार उल्टियां (Continues Vomet) कर रही थी. इस बीच उसकी भूख भी काफी कम हो गई थी इन्हीं शिकायतों को लेकर वह जिला अस्पताल पहुंचे थे जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया हालांकि इस ऑपरेशन के बाद बच्ची खतरे से बाहर बताई जा रही है.

बच्चा करें इस तरह की हरकत तो हो जाइए होशियार

इस केस को लेकर डॉक्टर ने बताया कि बाल खाने की इस बीमारी को ट्राईकोफीलिया (Tricofilia) कहते हैं. आमतौर पर इस बीमारी के होने पर बच्चे मानसिक रूप से कमजोर हो जाते हैं क्योंकि इस बीमारी में बच्चे अपने ही बालों को तोड़कर खाते रहते हैं. जो इस केस में देखने को मिला हमारे शरीर की पाचन क्रिया ऐसी है कि यह बड़ी से बड़ी चीजों को बचा सकता है लेकिन बालों को नहीं इसलिए यह बाल बच्ची की आमाशय में एकत्रित होते रहे कभी-कभी यह बाल खाने (Eating Hair) की नली में भी फंस जाते हैं जिस वजह से उल्टी आना भूख ना लगना जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं. माता-पिता को चाहिए कि यदि उनके बच्चों में इस तरह की बीमारी है तो इसे जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाएं.

Read More: Deoria Crime In Hindi: अवैध सम्बन्धों के शक होने पर पत्नी ने सो रहे पति पर डाला खौलता पानी ! वहीं बाकियों ने बरसाई लाठियां

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Bhagwan Ki Murti Uphar Me deni Chahiye: भगवान की मूर्ति गिफ्ट में देनी चाहिए या नहीं ! प्रेमानन्द महाराज ने क्या बताया Bhagwan Ki Murti Uphar Me deni Chahiye: भगवान की मूर्ति गिफ्ट में देनी चाहिए या नहीं ! प्रेमानन्द महाराज ने क्या बताया
वृंदावन (Vrindavan) वाले सन्त प्रेमानन्द महाराज (Premanand Maharaj) के संदेशों को सभी फॉलो करते हैं. यही नहीं उन्हें सुनने व...
Amrit Bal Yojana LIC Benefits: एलआईसी की अमृत बाल योजना से कितना मिलेगा लाभ ! बच्चों की पढ़ाई और शादी का बेहतरीन प्लान
Fatehpur Success Story: फतेहपुर की शिक्षामित्र का बेटा आशीष बाजपेयी IIT के लिए चयनित ! गणित में मिले 99 वें नंबर
Recruitment In Uidai : यूआईडीएआई ने निकाली इन पदों पर भर्तियां ! आवेदन की प्रक्रिया होगी ऑफ़लाइन
Fatehpur News: फतेहपुर में शादी से पहले दुल्हन ने किया इनकार ! दोनों पक्षों में मचा हड़कंप
Realme Narzo 70 5G: रियलमी ने लांच किए दो और 5G स्मार्ट फोन ! कीमत और फीचर्स सुनकर उड़ जाएंगे होश
World Malariya Day 2024: जानिए क्यों मनाते हैं विश्व मलेरिया दिवस ! क्या हैं इस जानलेवा बीमारी के लक्षण और बचाव

Follow Us