Fatehpur UP News: फतेहपुर के ग्रामीणांचलों में कोविड टीके का हो रहा विरोध.सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो।
फतेहपुर(Fatehpur UP News) के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड (covid-19 vaccine) को लेकर लोगों के अंदर भय व्याप्त हो रहा है।वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार ग्रामीण महिलाएं गांव की आशा और एएनएम से इस टीके का विरोध कर रही हैं।पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट (Fatehpur UP News villagers opposed Corona vaccine video going viral latest News Fatehpur UP)
Fatehpur UP News: यूपी के कई ग्रमीण क्षेत्रों में कोविड की वैक्सीन को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है लोग लगातार इसका विरोध कर रहे हैं उनका मानना है कि कोरोना की वैक्सीन लगवाना के बाद कई लोग इससे मर रहे। ऐसा ही एक वायरल वीडियो फतेहपुर जनपद का सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रहा है जिसमें गांव की महिलाएं कोविड के टीके को लेकर गांव की आशा और एएनएम से इसका विरोध करतीं दिख रही हैं। जानकारी के मुताबिक ये वीडियो असोथर ब्लाक के कौंडर गांव का बताया जा रहा है। (Fatehpur UP News villagers opposed Corona vaccine video going viral latest News Fatehpur UP)
वायरल वीडियो के पहले हिस्से में एक महिला टीके के लिए आई आशा से इससे लिए झगड़ रही है और कह रही है कि वह किसी भी सूरत में टीकाकरण नहीं करवाएगी। आशा और एएनएम के लाख प्रयासों के बाद भी वह महिला इसका विरोध करती रही।वहीं दूसरे दृष्य में भी एक महिला लगातार इसका विरोध करते हुए कह रही है प्रधान के कहने पर भी वह टीकाकरण नहीं करवाएगी चाहे कुछ भी हो जाए।
उसका महिला का तर्क है कि टीकाकरण से उसके जानने वाले कई लोग बीमार हो गए हैं साथ ही टीका लगने के बाद जब वो लोग बीमार होते हैं तो उनका समुचित इलाज नही करवाया जाता है। महिला ने सरकार का विरोध करते हुए कहा कि सरकार लोगों को बचाना चाहती है या मारना चाहती है। वीडियो देख कर यह साफ बताया जा सकता है कि यह वीडियो गांव की स्वास्थ्य टीम द्वारा ही बनाया गया है जिनका लगातार विरोध हो रहा है।
युगान्तर प्रवाह इस वीडियो के गुण दोष और अफवाह का पक्षधर नहीं है सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने पर ख़बर को प्रकाशित किया गया है। (Fatehpur UP News villagers opposed Corona vaccine video going viral latest News Fatehpur UP)