Fatehpur UP News: आरोपियों के विरुद्ध दर्ज हुआ गैंग रेप का मुकदमा विपक्षी योगी सरकार पर हमलावर

फतेहपुर के बीजेपी विधायक के आवास पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाले मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध गैंगरेप की धराओं में मुकदमा तरमीम करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.. Fatehpur BJP MLA Vikas Gupta
Fatehpur UP News:फतेहपुर में भाजपा विधायक आवास पर दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है।पुलिस ने आनन फानन में गाजीपुर थाने में दर्ज अपहरण के मुकदमे को गैंगरेप में तरमीम कर लिया है।तीसरे आरोपी शुभम गुप्ता का नाम भी पुलिस ने एफआईआर में शामिल कर लिया है।तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।मेडिकल परीक्षण कराने के बाद पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किए हैं। Fatehpur Bjp mla vikas Gupta

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि
"फतेहपुर की घटना ने एक बार फिर से उत्तर प्रदेश को "शर्मशार" किया है । नाबालिक बच्ची के साथ बलात्कार की घटना वह भी "भारतीय जनता पार्टी के विधायक" के आवास पर घटित होती है । योगी जी आप तो "बेटी बचाओ" की बात करते हैं । हाथरस की घटना में आप तो "बलात्कारियों के साथ खड़े" हो जाते हैं । हाथरस के बलात्कारियों को "भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवादी बताने में जुट जाती" है, तो BJP क्या परिभाषित करना चाहती है, "क्या जो बलात्कारी हैं वही राष्ट्रभक्त" हैं ? फतेहपुर की घटना में जिस तरह से "सरकार और पुलिस" आरोपियों को बचा रही है यही चेहरा वास्तविक है आपका , और इसी व्यवस्था को "रावण राज" भी कहते हैं।
मामला फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह चौकी क्षेत्र के एक गाँव का है।पीड़िता के पिता के मुताबिक दस जून की सुबह उसकी बारह वर्षीय बेटी शौच क्रिया के लिए बाहर गई हुई थी।वहीं से उसे राहुल, शुभम गुप्ता और एक लड़का (नाबालिग) बाइक में बिठाकर जबरन लिवा ले गए थे 11 जून को चौकी में तहरीर दी।लेकिन पुलिस पूरे मामले में टाल मटोल करती रही है।गुरुवार को पीड़िता के पिता ने एसपी को शिकायती पत्र दिया था