Fatehpur UP News: फतेहपुर में देर रात पुलिस औऱ गौतस्करों के बीच हुई मुठभेड़ गोली लगने से एक घायल
यूपी के फतेहपुर ज़िले में सोमवार देर रात पुलिस औऱ गौतस्करों (गौकशी करने वाले ) के बीच जंगल में मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से एक गौकश घायल हो गया है, कुल तीन तस्कर गिरफ्तार हुए हैं. Fatehpur Up news Fatehpur police Encounter News
Fatehpur Police Encounter News: सोमवार देर पुलिस औऱ गौतस्करों के बीच हुए मुठभेड़ में एक तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल सहित कुल तीन तस्कर मुठभेड़ के बाद पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। गोली लगने से घायल हुए तस्कर जावेद के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जन भर से ज्यादा मुकदमें लूट, चोरी, गौकशी आदि के दर्ज हैं।पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी। Fatehpur Latest News In Hindi
मुठभेड़ के बाद पुलिस द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार धाता थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कचरौल कल्याणपुर के जंगल में बदमाशों के द्वारा गोकशी की घटना का प्रयास किया जा रहा था।मौके पर धाता की पुलिस एवं SOG टीम के द्वारा संयुक्त रूप में दबिश दी गई। दो बदमाश जंगल की तरफ जंगलों में भाग गए ,जिन्हें कांबिंग के दौरान पकड़ा गया।Fatehpur Encounter News
एक बदमाश जिसका नाम जावेद है जो खागा के पच्चीसा गांव का रहने वाला है ,जिसके ऊपर दर्जनों मुकदमा लूट, चोरी, गोकशी के विभिन्न थानों में एवं सैनी कौशांबी में पंजीकृत हैं जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया है, जिसे उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। जंगल में घटनास्थल से तीन गाय बधी हुई बरामद हुई हैं ।साथ ही साथ दो तमंचा एक बाइक ,गड़ासा एवं रस्सी बरामद हुई है।पुलिस के द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है।Encounter in Fatehpur
मुठभेड़ की सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक आरके सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, सीओ खागा भी पहुँचें। एसपी ने बताया कि पुलिस को बड़ी कामयाबी हाँथ लगी है। मुठभेड़ में घायल हुआ खागा के पच्चीसा गांव निवासी जावेद बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है।
इसके ऊपर दर्जनो मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही पुलिस ने कांबिग के दौरान इसके साथी शमीम औऱ सोनू को भी गिरफ्तार किया है। एसपी में ऑपरेशन करने वाली टीम को पांच हज़ार के नगद पुरुस्कार की घोषणा को है। साथ ही उन्होंने कहा कि ज़िले में गौकशी करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलता रहेगा।