Fatehpur UP News: फतेहपुर है.यहाँ गरीबों की ज़मीनों पर हो जातें हैं अवैध कब्ज़े.!
यूपी का फतेहपुर जिला इन दिनों अवैध कब्ज़े के लिए कुख्यात हो गया है, आए दिन यहां जमीनों पर होने वाले अवैध कब्ज़े के मामले प्रकाश में आते रहते हैं, ताज़ा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है. Fatehpur up news Fatehpur bhumafiya list

Fatehpur UP News: ये यूपी का फतेहपुर जिला है जो इन दिनों अवैध कब्जेदारों, भूमाफियों, गुंडे, मवालियों के लिए बेहद मुफ़ीद अड्डा बन गया है। जब चाहा कब्जा कर लिया। कंही सत्ताधारियों की शह पर तो कंही स्थानीय थाना पुलिस के दम पर औऱ फ़िर पीड़ित न्याय के लिए इस चौखट से उस चौखट दौड़ते रहते हैं।ताज़ा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है, जहाँ एक शहर अंदर की बेशकीमती ज़मीन पर कुछ दबंगो द्वारा ज़बरन किया जा रहा है। स्थानीय पुलिस चौकी की इस पूरे मामले में भूमिका संदिग्ध है।Fatehpur Bhu Mafiya list
शहर के चतुरी मुराई का पुरवा निवासी पीड़ित राजाराम ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि गाटा संख्या 91 स्थित राजस्व गांव शादीपुर खुर्द ( चतुरी मुराई का पुरवा ) का काश्तकार भूमिधर है। उक्त भूमि का वाद राजाराम आदि बनाम देशराज के नाम से चल रहा है। इस वाद में दिनांक 28/10/1994 को स्थगन आदेश वाद के निस्तारण तक के लिए किया गया है।Fatehpur bhu mafiya news
इसी प्रकार एसडीएम फतेहपुर द्वारा दिनांक 08/05/2019 को उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता के वाद में स्थगन आदेश पारित किया गया है।इसी प्रकार उच्च न्यायालय में रिट नम्बर 11048/2004 राजाराम बनाम उत्तर प्रदेश सरकार आदि में दिनांक 18/03/2004 को स्टे आदेश दिया गया है।
पीड़ित राजाराम ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य बन्द कराया जाए औऱ प्रार्थी के साथ मारपीट करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध उचित धराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए।
बावजूद इसके रामऔतार उत्तम, मनोज पुत्र रामऔतार उत्तम एवं रामकुमार निवासीगण मोहल्ला चतुरी मुराई का पुरवा द्वारा विवादित ज़मीन पर निमार्ण कार्य शुरू करा दिया गया है। जब प्रार्थी द्वारा डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई तो मौक़े पर पहुंचीं पुलिस बग़ैर निर्माण कार्य रुकवाए चली गई। इसके बाद प्रार्थी स्थानीय पुलिस चौकी मुराईन टोला पहुँचा औऱ वहां भी शिकायत की लेकिन पुलिस ने निर्माण कार्य बंद नहीं कराया। मौके पर अभी भी निर्माण कार्य जारी है।Fatehpur k bhumafiya name
पीड़ित राजाराम ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य बन्द कराया जाए औऱ प्रार्थी के साथ मारपीट करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध उचित धराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए।