फ़तेहपुर:एसटीएफ ने पकड़ी अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी ख़ेप.क़ीमत चालीस लाख.!
On
फ़तेहपुर में यूपी एसटीएफ की प्रयागराज टीम औऱ कल्याणपुर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए उन्नाव बॉर्डर से अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी ख़ेप बरामद की है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फ़तेहपुर:बड़ी मात्रा में मध्यप्रदेश के इंदौर से डीसीएम गाड़ी में लदकर जा रही अवैध अंग्रेजी शराब को यूपी एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट व जनपद की कल्याणपुर थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के उन्नाव बॉर्डर से चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया। fatehpur news

पुलिस उपाधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि डीसीएम गाड़ी से अवैध शराब (स्पेशल बाम्बे विस्की) 995 पेटीयों मे कुल 47760 पौआ चेकिंग के दौरान एसटीएफ व कल्याणपुर थाना पुलिस द्वारा उन्नाव बॉर्डर से पकड़ी गई है।पकड़ी गई शराब की क़ीमत क़रीब 40 लाख बताई जा रही है।
Tags:
Related Posts
Latest News
24 Jan 2026 10:18:44
आज 24 जनवरी 2026 का राशिफल सभी 12 राशियों के लिए खास संकेत लेकर आया है. शनि देव की कृपा...
