
Fatehpur news:लड़की की गर्दन काटकर शव खेत में फ़ेंका
यूपी के फतेहपुर ज़िले में शनिवार दोपहर खेतों में एक सिर कटी लड़की का शव मिलने से सनसनी फैल गई है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर.
फतेहपुर:शनिवार दोपहर एक सिर कटी लड़की का शव मिलने से ज़िले में हड़कम्प मच गया है।मामला अशोथर थाना क्षेत्र का है।

शव देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि लड़की की उम्र क़रीब 16, 17 साल की है।उसने हल्के नीले रंग का जीन्स पैंट, औऱ पीले रंग का टॉप औऱ कत्थई रंग का फुल बांह का स्वेटर पहना हुआ है।पैरों में बादामी रंग की जूतियाँ हैं।Fatehpur ashothar girl murder
तेज़ धारदार हथियार से काटा गया है सिर..

लड़की का सिर बड़े ही सफ़ाई से काटा गया है।ऐसा लग रहा है कि किसी तेज़ धारदार हथियार से एक ही वार में हत्यारों ने सिर को धड़ से अलग कर दिया है।fatehpur ashothar murder
बॉडी में अन्य किसी स्थान पर चोट या ख़ून के निशान नहीं है।ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि जिस वक़्त सिर काटा गया है, उस वक़्त लड़की बेहोशी की हालत में रही होगी।औऱ हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई है और शव यहाँ आकर फेंका गया है। fatehpur news
एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि घटना स्थल का डीएम, अपर पुलिस अधीक्षक, थाना पुलिस, फ़ील्ड यूनिट औऱ मेरे द्वारा तत्काल मौक़े पर पहुँच निरीक्षण किया गया है।घटना स्थल से साक्ष्य संकलन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
