Fatehpur news:जब साथ जीने में आईं दिक्कतें, कुएं में कूद गए दोनों, इश्क़ था!
फतेहपुर (fatehpur news) में सोमवार की सुबह एक प्रेमी जोड़ा (lover couple) कुएं में कूद गया,पुलिस ने मौक़े पर पहुँच किसी तरह दोनों को बाहर निकाल अस्पताल पहुँचा दिया जहाँ उनका इलाज़ जारी है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:कहा गया है इश्क़ होता नहीं हो जाता है औऱ जब यह हो जाता है तो उसके बाद शुरू होतीं हैं परिवार औऱ समाज की बंदिशें लेक़िन तब तक शायद देर हो चुकी होती है।क्योंकि इश्क़ के दरिया में गोते लगा रहे युगल साथ जिएंगे साथ मरेंगे के वादे कर चुके होते हैं।औऱ जब साथ जीने के रास्ते मे उन्हें दुश्वारियां नज़र आने लगती हैं तो वह साथ मरने के आसान रास्ते में निकल पड़ते हैं।fatehpur love story
ऐसा ही एक मामला सोमवार को यूपी के फतेहपुर ज़िले (fatehpur district) में हुआ है।जहाँ एक प्रेमी युगल (lover couple) जान देने के इरादे से कुएं में कूद गया।लेकिन ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हो गई औऱ आनन फ़ानन में पुलिस मौके पर पहुँच गई, जिसके बाद दोनों को पुलिस ने जिंदा हालत में कुएं से बाहर निकाल अस्पताल में भर्ती करा दिया।लेकिन इलाज़ के दौरान दोनों की हालत गम्भीर बनी हुई है। fatehpur news
जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना (krishanpur thana) क्षेत्र के महोली के डेरा मजरे महावतपुर असहट गाँव के रहने वाले पप्पू निषाद (21) का गाँव की ही सजातीय 19 वर्षीय लड़की के साथ बीते दो बरस से प्रेम प्रंसग चल रहा था।दोनों के प्रेम सम्बन्धो की चर्चा धीरे धीरे गाँव में फैलने लगी।घर वालों को भी पता चला।और उन्होंने भी इस सम्बंध पर ऐतराज जताया।सजातीय होने के बावजूद परिजन शादी को राजी नहीं हुए। fatehpur lover couple sucide
बीती रात दोनों अपने अपने घरों से ग़ायब हो गए।परिवार के लोगों ने दोनों को खोजना शुरू किया।सोमवार की सुबह हुई गाँव के औऱ लोग भी ढूढ़ने में जुट गए।इसी बीच एक सूखे कुएं से ग्रामीणों ने किसी के कराहने की आवाज़ सुनी।अंदर झांककर देखा तो ग़ायब युवक और युवती ही कुएं के अंदर थे।पुलिस को सूचना दी गई।स्थानीय पुलिस तुरंत मौक़े पर पहुँचीं ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकाला।औऱ तुरंत जिला अस्पताल फतेहपुर (fatehpur district hospital) के लिए भेज दिया।बताया जा रहा है कि कुएं में कूदने की वजह से युवक और युवती के पैर टूट गए हैं।सिर सहित शरीर के कई भागों पर गम्भीर चोंटे हैं।
मामले के बाबत अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार (Asp rajesh kumar) ने बताया कि युवक औऱ युवती सूखे कुएं में कूद गए थे।पता चला है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग (love) था।सूचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने तुरंत दोनों को ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाल अस्पताल में भर्ती करा दिया है।आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।