Fatehpur News:गंगा नदी में तेज़ी से बढ़ रहा जलस्तर फतेहपुर के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात डीएम ने किया दौरा

पहाड़ी औऱ मैदानी इलाकों में पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से गंगा नदी में तेज़ी से जलस्तर बढ़ने से नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.बुधवार को डीएम अपूर्वा दुबे ने इन इलाक़ों का दौरा कर हालातों का जायज़ा लिया. Fatehpur Latest News
Fatehpur Latest News In Hindi:गंगा नदी में तेज़ी से बढ़ रहे जलस्तर से बाढ़ की स्थिति उत्तपन्न हो गई है.फतेहपुर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने बुधवार को बाढ़ आशंकित इलाक़ों का दौरा कर हालातों का जायज़ा लिया.डीएम बुधवार को मलवां विकास खण्ड के बाढ़ प्रभावित ग्राम अभयपुर के मजरे बड़ाखेड़ा, महुवाघाटी पहुँचीं.यहाँ जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर लोगों से हालचाल जाना. Fatehpur News

इस मौके में एडीएम सदर धीरेंद्र कुमार सिंह एसडीएम बिंदकी निधि बंसल, खंड विकास अधिकारी मलवां प्रवीणानंद सहित सचिव व राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहे. Fatehpur Latest News
गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने से सहायक नदी पांडु का भी जलस्तर तेज़ी से बढ़ जाने से दर्जनों गांव घिर गए हैं.नदी किनारे बसे गांवों में क़रीब 200 बीघे की फ़सल किसानों की डूब गई है.जिन किसानों ने खेत में फसलों की बुवाई कर रखी थी, वह भी डूब गए हैं.किसानों को बाढ़ से हुए नुकसान की चिंता सताने लगी है.Fatehpur Latest News
एसडीएम बिंदकी ने बताया कि किसानों को हुए नुकसान का आंकलन कराया जा रहा है. लेखपालों को बाढ़ग्रस्त इलाक़ों में लगाया गया है.नुकसान का सर्वे कराकर रिपोर्ट जिला प्रशासन के माध्यम से शासन को भेजी जाएगी.Flood In Fatehpur