Fatehpur News Corona Updates: फ़तेहपुर में शहर से लेकर गांव तक फैला कोरोना का संक्रमण.हो रही केवल कागज़ी कार्रवाई।
फ़तेहपुर में लगातार कोरोना का कहर जारी है गांव हो या शहर सभी जगह कोरोनो वायरस ने अपने पांव पसार लिए है।जिले में हुए कोविड(corona virus test)टेस्ट की संख्या 107 पहुंच गई है।पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..(Fatehpur News Corona Updates)
Fatehpur News Corona Updates:फ़तेहपुर में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है।रविवार को आई रिपोर्ट के अनुसार आज कोरोना पॉजिटिव(Corona Virus)की संख्या 107 पहुंच गई है जबकि एक्टिव केसों की संख्या 492 है। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने पत्र जारी करते हुए ये जानकारी दी है जबकि सभी संक्रमित व्यक्तियों के क्षेत्रों पर कोविड19(covid19)के नियमानुसार कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
शहर से ज्यादा गांव में फैल रहा है कोरोना संक्रमण..
रविवार को आई कोरोना रिपोर्ट के अनुसार शहर से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में कोरोना का संक्रमण हुआ है।इसकी एक वज़ह जिले में हो रहे पंचायत चुनाव(UP Panchayat Chunav 2021 Fatehpur News)को भी माना जा रहा है।जिसकी वज़ह से गांवों में कोरोना संक्रमण फैल रहा है इसके अलावा बाहर से आ रहे ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवासियों की टेस्टिंग इसमें शामिल है। (Fatehpur News Corona Updates)
कोविड की नियमानुसार कार्रवाई केवल कागजों में..
जिले में हो रही कोरोना संक्रमण की जांच के बाद उससे संबंधित कार्रवाई केवल सरकारी कागजों में की जा रही है।संक्रमित क्षेत्रों में न तो साफ़ सफाई की जाती है ना ही सेनेटाइजेशन इसके अलावा न तो उस एरिया को शील किया जाता है।जिसकी वज़ह से संक्रमित व्यक्ति लगातार दूसरे के संपर्क में आते रहते है और दूसरे व्यक्तियों में संक्रमण फैलता रहता है।