Fatehpur News:फतेहपुर में शराब माफिया के अवैध निर्माण पर चला बाबा का बुलडोजर
फतेहपुर के चर्चित शराब माफिया, हिस्ट्रीशीटर राकेश सिंह उर्फ़ मनमोहन के अवैध कब्ज़े पर सोमवार को प्रशासन ने बुलडोजर चला कब्ज़ा मुक्त कराया.पढ़ें पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर. Fatehpur Bulldozer News Liqoure Mafiya Rakesh Singh Meermau

Fatehpur News:योगी सरकार 2.0 में माफियाओं औऱ गुंडों पर बुलडोजर की कार्यवाई तेज़ हो गई है.सोमवार को फतेहपुर ज़िले में चर्चित शराब माफिया के अवैध कब्जों पर प्रशासन ने बुलडोजर चला निर्माण को जमीदोंज कर दिया औऱ माफिया के कब्ज़े की करोड़ो की क़ीमत की जमीन को मुक्त कराया.
जानकारी के अनुसार थाना मलवा क्षेत्र के मीरमऊ गाँव निवासी सक्रिय शराब माफिया मनमोहन उर्फ राकेश सिंह पुत्र सूरजपाल द्वारा ग्राम सभा की करोड़ो की कीमत की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था.उप जिलाधिकारी बिंदकी के नेतृत्व में सोमवार को भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर गांव पहुँचा औऱ शराब माफिया के अवैध कब्जे से करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन को मुक्त कराया.हालांकि की इस कार्यवाई पर भी कई सवाल खड़े हुए हैं क्योंकि माफिया के घर को बुलडोजर ने नहीं छुआ.केवल बाउंड्री वाल गिराई गई है.
राजनीति में भी रसूख रखता है माफिया का परिवार..
तीनों भाइयों पर दर्ज हैं गम्भीर मुकदमें..
मनमोहन उर्फ़ राकेश सिंह तीन भाई हैं, छोटा भाई अमरजीत सिंह भी ज़िले का चर्चित माफिया है. अमरजीत के ऊपर भी साल 2020 में सम्पत्ति कुर्क की कार्यवाई हो चुकी है. तीसरा भाई समरजीत है.वह भी कई बार शराब बनाने और तस्करी के मामले में पकड़ा जा चुका है.तीनों मलवां थाने में टॉपटेन अपराधियों की सूची में शामिल हैं.
इलाकाई पुलिस से माफिया भाइयों का चलता है गठजोड़..
सूत्रों की माने तो तीनों अपराधी भाइयों के ऊपर सफ़ेदपोशों का हांथ रहा है. साथ ही इलाक़े की पुलिस हमेशा से इनके सिस्टम में रही है. पुलिस की छत्रछाया में ही इनका अवैध काम जमकर फला फूला औऱ अवैध तरीक़े से करोड़ों की सम्पत्ति अर्जित की.