Fatehpur News : उत्तराखंड में असिस्टेंट प्रोफेसर बन फतेहपुर का नाम किया रोशन
फ़तेहपुर (fatehpur news) ज़िले के रहने वाले गिरजेश त्रिवेदी ने उत्तराखंड में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित हो पूरे ज़िले का नाम रोशन किया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:(Fatehpur news) छोटे से गाँव से निकलकर सफलता का मुक़ाम छूने वाले गिरजेश त्रिवेदी ने अपने गाँव का ही नहीं पूरे ज़िले का नाम रोशन किया है।खागा तहसील के विजयीपुर ब्लॉक के सिलमी गाँव के रहने वाले गिरजेश कुमार त्रिवेदी उर्फ़ आशीष का चयन उत्तराखंड के राजकीय महाविद्यालय में असिस्टेंट (सहायक) प्रोफेसर के पद पर हुआ है।
गिरजेश के पिता कमलेश त्रिवेदी साधारण किसान हैं।प्राथमिक शिक्षा गाँव के सरकारी स्कूल से प्राप्त करने के बाद गिरजेश ने हाईस्कूल औऱ इंटर की पढ़ाई विजयीपुर में स्थित एक इंटर कॉलेज से की थी।
बचपन से ही पढ़ाई में मन लगाने वाले गिरजेश का सपना था कि वह प्रोफेसर बने इसकी तैयारी उन्होंने शुरू कर दी थी।साल 2013 में जेआरएफ की परीक्षा की पास की थी।इसके बाद ग्वालियर के विश्व विद्यालय से पीएचडी की।
गिरजेश के चयन की खबर जैसे ही परिवार के लोगों को पता चली तो सभी ख़ुशी से झूम उठे।घर पहुँच बधाई देने वालों का तांता लग गया।गाँव के लोग भी बेहद खुश दिखे।
गिरजेश ने अपनी सफलता पर कहा कि माता पिता का आशीर्वाद औऱ गुरुवों के कुशल मार्गदर्शन की वजह से उन्हें यह सफलता मिली है।(Fatehpur news)