Fatehpur Election 2022:फतेहपुर में मतगणना स्थल पर सपाइयों का पहरा रात दिन ईवीएम की निगरानी कर रहे प्रत्याशी.बताई ये वज़ह
फतेहपुर में चौथे चरण के अन्तर्गत 23 फ़रवरी को वोट डाले जा चुके हैं.अब 10 मार्च को एक साथ पूरे प्रदेश में वोटों की गिनती होनी है.फतेहपुर में मंडी समिति को मतगणना स्थल बनाया गया है.यहाँ ईवीएम मशीनें रखीं गईं.लेकिन इस बार पुलिस प्रशासन औऱ पैरामिलिट्री फ़ोर्स के अलावा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी औऱ समर्थक भी रात दिन ईवीएम की निगरानी के लिए पहरा दे रहें हैं. Fatehpur Election 2022
Fatehpur News:शायद ऐसा पहली बार हो रहा है, जब पुलिस प्रशासन की सुरक्षा के साथ साथ विपक्षी दलों के प्रत्याशी औऱ समर्थक भी ईवीएम की निगरानी में जुटे हुए हैं.निगरानी भी दो चार घण्टे कि नहीं पूरे पूरे चौबीस घण्टे मतगणना स्थल के बाहर प्रत्याशी औऱ समर्थक अपना पड़ाव डाले हुए हैं. Fatehpur Election 2022 News
ईवीएम बदले जानें कि है आशंका..
फतेहपुर में बाँदा सागर रोड स्थित राधानगर के पास बनी मंडी समिति में मतगणना स्थल बनाया गया है.23 फ़रवरी को वोट पड़ने के बाद जिले की सभी 6 विधानसभाओ की ईवीएम मशीनें इसी मंडी समिति में बनाए गए स्ट्रांग रूमों में रखी गईं हैं.2014 के लोकसभा चुनावों के बाद विपक्षी दल वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की विश्वसनीयता को लेकर सवाल उठाते रहें हैं. Fatehpur Election 2022 News
ख़ासकर यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के परिणाम आने के बाद सपा बसपा औऱ कांग्रेस की तरफ़ से ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी के आरोप लगाए गए थे.हालांकि चुनाव आयोग हमेशा से इन आरोपो को सिरे से ख़ारिज करता रहा है.
फतेहपुर में सपा प्रत्याशी मतगणना स्थल के बाहर लगातार निगरानी में जुटे हुए हैं.सोमवार को भी बड़ी संख्या में सपा समर्थक गेट के बाहर मौजूद रहे.युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए मौक़े पर मौजूद रहे बिंदकी विधानसभा से सपा प्रत्याशी रामेश्वर दयाल उर्फ़ दयालू गुप्ता ने बताया कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार मतगणना स्थल के बाहर डटे हुए हैं. Fatehpur Vidhansabha Chunav 2022
उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल के पीछे का एक गेट खुला हुआ था वहां से लगातार गाड़ियां भीतर बाहर आ रही थीं. हम लोगों के विरोध के बाद उस गेट को बन्द कराया गया है. यहाँ का प्रशासन हमारे लोगों के लिए रोज नए नियम बनाता है.अधिकारियों की गाड़ी लगातार अंदर जाती हैं.
दयालू ने कहा कि चुनाव आयोग का आदेश है कि विधानसभाओ में बची हुई ईवीएम की जानकारी भी प्रत्याशियों को उपलब्ध कराई जाए लेकिन हम लोगों को अभी तक यह जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है. UP Election 2022
सपा प्रत्याशी ने दावा कि फतेहपुर की सभी 6 सीटें समाजवादी पार्टी जीत रही है. हम लोगों की बस यही मांग है कि निष्पक्ष तरीक़े से मतगणना हो जाए.दयालू गुप्ता ने यह भी कहा कि यदि प्रशासन की तरफ़ से भाजपा के इशारे पर कुछ भी ग़लत करने की कोशिश की जाएगी तो समाजवादी पार्टी के लोग भी संघर्ष के लिए तैयार हैं इसका विरोध किया जाएगा.
इस दौरान सपा प्रत्याशी दयालू गुप्ता के अलावा शाह अयाह से सपा प्रत्याशी विशम्भर निषाद की पत्नी शकुंतला निषाद सहित दर्जनों सपा कार्यकर्ता औऱ समर्थक उपस्थित रहे.