UP CRIME:फतेहपुर में सक्रिय हुआ घण्टा चोर गैंग.ताबड़तोड़ चोरियों से लोगों में रोष.!
ज़िले में इन दिनों मंदिरों में लगे हुए घण्टों को चुरा ले जाने वाला गैंग सक्रिय हो गया है,एक सप्ताह के भीतर एक ही थाना क्षेत्र के दो अलग अलग मंदिरों से क़रीब आधा सैकड़ा छोटे बड़े घण्टे चोरों ने पार कर दिए हैं.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:नए पुलिस कप्तान के आने के बाद भले ही पुलिस द्वारा चोरों के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चलाए जा रहें हों।लेक़िन चोरों पर पुलिस का खौफ़ काम नहीं कर रहा है।इन दिनों चोरों ने मंदिरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। fatehpur news
ताज़ा मामला औंग थाना क्षेत्र का है जहाँ एक सप्ताह के भीतर ही दो अलग अलग मंदिरों से पचास से ज़्यादा घण्टे चोर चुरा ले गए हैं।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव में स्थित जय जैता माता मंदिर से बीते रात चोर मंदिर में लगे हुए करीब 50 घण्टे चुरा ले गए।मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित प्राथमिक विद्यालय में भी चोरों ने खिड़की काटकर चोरी करने का प्रयास किया लेकिन सफ़ल नहीं हो सके।
गुरुवार सुबह जब स्थानीय लोग मंदिर में पूजा करने के लिए पहुँचे तो मंदिर से घण्टे चोरी हो जाने की सूचना पुलिस को दी।बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी इसी थाना क्षेत्र के दरियापुर बांगर गांव में बने हुए मंदिर से भी चोर घण्टा चुरा ले गए थे।
मंदिरों में हो रही चोरियों से लोगों में आक्रोष है।लगातार हो रही चोरियों का खुलासा न हो पाने से लोग स्थानीय पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े कर रहें हैं।
औंग थाना अध्यक्ष केशव वर्मा ने बताया कि मंदिर से घण्टा चोरी होने की सूचना मिली है।चोरों को जल्द से जल्द पकड़कर मामले का खुलासा किया जाएगा।