Fatehpur Bindki Murder:बिंदकी नमक व्यापारी हत्याकांड में पुलिस जाँच में अब तक क्या पता चला
On
फतेहपुर के बिंदकी में सोमवार को भरे बाजार दिन दहाड़े हुई नमक व्यापारी की हत्या से ज़िले में सनसनी फैली हुई है.अब तक इस मामले में क्या कुछ हुआ है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर. Fatehpur Bindki Murder
Fatehpur News:फतेहपुर के बिंदकी क़स्बे में सोमवार को दिन दहाड़े हुई नमक व्यापारी की हत्या ने एक बार फिर जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट..
एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि दिवंगत व्यापारी की हत्या के बाद उनकी कमीज में खून के धब्बे मिले हैं.खून के धब्बे उनके बेटे के कपड़ों में भी मिले हैं. फारेंसिक टीम पिता-पुत्र के कपड़ों में मिले खून का मिलान कर साक्ष्य संकलित कर रही है.घटना सिर्फ हत्या के इरादे से हुई है.लूट का आरोप निराधार है.दुकान में गुल्लक व बैग में रुपये थे.इसकी वीडियोग्राफी करा ली गई है.जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा.
Tags:
Related Posts
Latest News
08 Dec 2025 23:23:02
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव के स्वागत में लगाए गए बैनर रातों-रात फाड़े जाने से...
