UP Road Atikraman Abhiyan:फतेहपुर में तेज़ हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान
On
सीएम योगी के अतिक्रमण मुक्त सड़कों वाले आदेश के बाद जिलों में प्रशासन औऱ नगर पालिका की टीम द्वारा अतिक्रमण हटवाने का काम तेज़ी से किया जा रहा है.फतेहपुर में भी यह अभियान लगातार चल रहा है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रधान प्रवाह पर..
Fatehpur News:जिलाधिकारी आञ्जनेय सिंह के समय फतेहपुर में चले अतिक्रमण हटाओ अभियान की यादें एक बार फ़िर ज़िले में ताजा हो गईं हैं. हालांकि यह अभियान मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चल रहा है.सीएम ने बीते दिनों प्रदेश भर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया था. जिसके बाद प्रशासन औऱ नगर पालिका की टीमें बुलडोजर लेकर सड़क किनारे के अतिक्रमण को हटाने में जुट गईं हैं.

मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान शहर के आईटीआई रोड से वर्मा चौराहे सहित कई मुख्य मार्गों में चला.नायब तहसीलदार सदर भारी पुलिस बल औऱ नगर पालिका कर्मियों के साथ मौके पर मौजूद रहे.
चौक बाज़ार में भी दुकानों के बाहर सड़क पर लगने वाले सामान, औऱ फुटपाथ पर लगी दुकानों को प्रशासन ने हटवाया है.
Tags:
Related Posts
Latest News
10 Dec 2025 21:26:41
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की बिंदकी तहसील परिसर में सीओ ऑफिस के करीब खड़ी बाइक दिनदहाड़े चोरी हो गई....
