UP IAS Transfer Today: यूपी में बड़ी संख्या में आईएएस अफसरों के तबादले ! फतेहपुर की डीएम श्रुति की जगह IAS C Indumati बनी जिलाधिकारी

IAS Transfer List Today In UP: उत्तर प्रदेश में लगातार प्रशासनिक अफसरों के तबादलों का दौर जारी है, योगी सरकार ने फिर से एक बार 10 आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया है. कई जिलों के जिलाधिकारी और सीडीओ का तबादला किया गया है, वहीं इन जिलों में डीएम बदल दिए गए हैं जिनमें फ़तेहपुर, बरेली, झांसी,सुल्तानपुर, बाराबंकी,महराजगंज शामिल है. फतेहपुर जिले की कमान 2012 बैच की आईएएस अफसर सी.इंदुमती को सौंपी गई है, सी.इंदुमती 2016-17 में यहां सीडीओ भी रह चुकी हैं.

UP IAS Transfer Today: यूपी में बड़ी संख्या में आईएएस अफसरों के तबादले ! फतेहपुर की डीएम श्रुति की जगह IAS C Indumati बनी जिलाधिकारी
यूपी आईएएस ट्रांसफर फतेहपुर DM बनी IAS Indumati : फोटो साभार सोसल मीडिया

हाईलाइट्स

  • उत्तर प्रदेश में 10 आईएएस अफसरों को किया गया इधर से उधर
  • कई जिलों में बदले गए डीएम, फ़तेहपुर की नई डीएम होंगी सी.इंदुमती
  • यूपी में आईएएस अफसरों के तबादलो का दौर है जारी, कई जिलों में बदले गए नए डीएम

10 IAS officers transferred again In UP : उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक अफसरों के तबादलों का दौर जारी है. फिर से बड़े पैमाने पर आईएएस अफ़सरो के तबादले किये गए हैं. पिछले कई महीनों से योगी सरकार लगातार प्रशासनिक अफसरों का तबादला कर रही है, जिन जिलों में डीएम बदले गए हैं, उनमें यह जिले शामिल है, इसके साथ ही किस अधिकारी को किस जिले में तैनाती दी गई है, उनकी सूची इस प्रकार हैं.

 

10 आईएएस अफसरों को किया गया इधर से उधर

उत्तर प्रदेश में फिर से तबादला एक्सप्रेस चली है, 10 आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया है. कई जिलों के जिलाधिकारी और सीडीओ बदल दिए गए हैं. जिनमें फ़तेहपुर, बरेली, झांसी,सुल्तानपुर, बाराबंकी,महराजगंज शामिल है. फतेहपुर में जिलाधिकारी श्रुति का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना अथारिटी में तबादला कर दिया गया है.

Read More: UPSC EPFO APFC Result 2024: फतेहपुर की विप्लवी बनी असिस्टेंट कमिश्नर ! गांव में ख़ुशी की लहर, जानिए लोगों ने क्या कहा

उनकी जगह 2012 बैच की आईएएस अफसर सी.इंदुमती को जिले का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. इससे पहले आईएएस अफसर सी इंदुमती मिशन निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन लखनऊ में तैनात थीं.

Read More: Fatehpur UPPCL News: फतेहपुर के बिजली विभाग में 14 सालों से जमा बुद्धराज बाबू हटाया गया ! इस एक्सईन का था राइट हैंड

कौन हैं आईएएस अफसर सी.इन्दुमती (Who Is IAS C Indumati)

Read More: Who Is Navendu Mishra: कानपुर के 34 साल के नवेंदु मिश्रा ने ब्रिटेन में गाड़ दिया झंडा ! सर्वाधिक मतों से जीतकर बने सांसद

आईएएस अफसर सी. इंदुमती 2012 बैच की अफसर है. आईएएस अफसर सी.इंदुमती तमिलनाडु से आती हैं. उन्हें काफी तेजतर्रार अधिकारी के रूप में जाना जाता है. वर्ष 2013 में बरेली से उन्होंने शुरूआत की. फिर सहारनपुर में जॉइंट मजिस्ट्रेट और 2016-17 फतेहपुर में बतौर सीडीओ रहीं.

मुरादाबाद में सीडीओ, फिर लखनऊ में 2018 से 19 तक  लखनऊ में अलग-अलग विभागों में तैनात रहीं, फिर 2020 में सुल्तानपुर में बतौर जिलाधिकारी उन्हें भेजा गया. फिर उनका तबादला लखनऊ कर दिया गया, वर्तमान उनकी मिशन निदेशक के रूप में तैनाती लखनऊ में थी. अब उन्हें फतेहपुर का जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है.

इन्हें भी मिली ये जिम्मेदारी (IAS Transfer In UP)

वहीं अन्य आईएएस अफसरों के तबादले किये गए हैं, उनमें 2013 बैच के आईएएस सत्येन्द्र कुमार को महाराजगंज से हटाकर बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है.  2015 बैच के आईएएस अनुनय झा, जो अबतक नगर आयुक्त मथुरा थे, उन्हें महाराजगंज का डीएम बनाया गया है.

उधर बलिया के सीडीओ आईएएस प्रवीण वर्मा को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है, 2011 बैच के आईएएस रवींद्र कुमार-II को झांसी के डीएम पद से हटा दिया गया है, उन्हें बरेली के डीएम की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं 2013 बैच के अविनाश कुमार को बाराबंकी डीएम का तबादला कर दिया है उन्हें झांसी का जिलाधिकारी बनाया है. आईएएस कृतिका ज्योत्सना को सुल्तानपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है.

इन आईएएस अफसरों को भी मिले ये पद

इसके साथ ही प्राविधिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव का पदभार संभाल रहे, आईएएस एम. देवराज को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग के प्रमुख सचिव डॉ एम के एस सुन्दरम को बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव का पदभार दिया गया है. 

आईएएस पार्थ सारथी सेन शर्मा को वर्तमान पद के साथ चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. आईएएस बाल कृष्ण त्रिपाठी जो कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव का पद संभाल रहे उन्हें चित्रकूटधाम मंडल का प्रभारी आयुक्त नियुक्त किया गया है.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) की जहानाबाद विधानसभा (Jahanabad Vidhansabha) से विधायक रहे मदन गोपाल वर्मा (Madan Gopal...
Fatehpur News: फतेहपुर में जच्चा-बच्चा की मौत ! सरकारी GNM मेडिकल स्टोर के नाम पर चला रही है नर्सिंग होम
Fatehpur News Today Video: फतेहपुर में ग़जब हो गया ! 400 केवी ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़े पति-पत्नी, वजह जानकार रह जाएंगे दंग
Budget 2024 In Hindi: आम बजट में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव ! क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा
Fatehpur Police Transfer: फतेहपुर में ताबड़तोड तबादले ! तहसीलदार पहुंचे किशनपुर, सावन आया कोतवाली
UP Shiksha Mitra News: फतेहपुर में शिक्षामित्रों का होगा कैंडल मार्च ! भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ दिखेगा समर्पण भाव
Somnath Jyotirlinga Story: सावन स्पेशल-करिए प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन, चंद्रदेव से जुड़ा है सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का पौराणिक महत्व

Follow Us