
UP Fatehpur School Closed News: यूपी के फतेहपुर में शीतलहर के चलते बंद हुए स्कूल, जानिए बीएसए ने क्या दिया आदेश

फतेहपुर के स्कूल में फिर छुट्टी
On
यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) में लगातार हो रही सर्दी और गलन के चलते जिलाधिकारी के आदेश से बीएसए (BSA) ने फिर से स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है. अभी तक 13 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी थी वहीं मकर संक्रांति के कारण 15 तारीख़ तक अवकाश रहा. भीषण ठंड को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ाते हुए 17 जनवरी तक करने का आदेश जारी कर दिया है.
UP School Closed Today: उत्तर प्रदेश में भीषण सर्दी और शीतलहर के चलते लोगों का हाल बेहाल है. खास तौर पर स्कूली बच्चों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है. बच्चों की दिक्कतों को देखते हुए प्रदेश के अधिकतर प्राइमरी से जूनियर तक के विद्यालयों को स्थानीय स्तर पर 17 जनवरी तक बंद करने का आदेश दे दिया है. जनपद फतेहपुर (Fatehpur) में भी प्री नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यालयों (School Closed) को 17 जनवरी तक बंद करने का आदेश बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) द्वारा जारी कर दिया है.
फतेहपुर में फिर बढ़ाई गईं स्कूलों की छुट्टियां


आदेशानुसार नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी मान्यता प्राप्त, सीबीएसएसी, आईसीएससी सहित अन्य विद्यालय बंद रहेंगे. पंकज यादव कहते हैं कि उक्त आदेश का पालन ना करने वाले स्कूलों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही पिछले आदेशानुसार अन्य विद्यालयों की पढ़ाई जारी रहेगी.
मकर संक्रांति के बाद भी नहीं बदले हालात, भीषण ठंड और गलन

Related Posts
Latest News
19 Oct 2025 20:27:09
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के द ओक पब्लिक स्कूल में दीपावली उत्सव के अवसर पर भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक...