UP Board Result 2022:फतेहपुर में बोर्ड परीक्षा में फेल होने से निराश छात्र ने ज़हर खाकर की आत्महत्या
यूपी के फतेहपुर में रविवार देर शाम इंटरमीडिएट में पढ़ने वाले एक छात्र ने बोर्ड परीक्षा में फेल हो जाने से निराश होकर जहरीला पदार्थ खा लिया.सोमवार सुबह इलाज़ के दौरान उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया.मामला हथगाव थाना क्षेत्र का है.Fatehpur 12th Student Suicide Because Failed Up Board Exam 2022
Fatehpur News: 'असफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो, क्या कमी रह गई देखो औऱ सुधार करो' कवि हरिवंश राय बच्चन द्वारा लिखी गई कविता की ये पंक्तियां हमें प्रेरित करती हैं.लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो असफ़ल होने को अपने जीवन की सबसे बड़ी हार मान लेते हैं औऱ इस हद तक डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं कि उनके सामने आत्महत्या के सिवा कोई दूसरा रास्ता दिखता नहीं है.ऐसा ही एक मामला यूपी के फतेहपुर से सामने आया है.जहाँ इंटरमीडिएट में पढ़ने वाले एक छात्र ने ज़हर ख़ाकर आत्महत्या कर ली. Fatehpur 12th Students Suicide News
जानकारी के अनुसार हथगाव थाना क्षेत्र के नवाबगंज में रहने वाला सत्यम (17) पुत्र रोहनलाल पटवा छिवलहा के जनता इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट का छात्र था. हाल ही में यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी हुआ था. जिसमें सत्यम अंग्रेजी विषय में कम नम्बर आने के चलते फेल हो गया था. फेल होने के बाद से ही वह काफ़ी डिप्रेशन में चला गया था.
रविवार को वह किसी दुकान से दो पुड़िया कीटनाशक दवा ले आया जिसमें से एक पुड़िया ख़ाकर वह सो गया था. लेकिन जैसे ही ज़हर ने असर दिखाना शुरू किया तो वह चिल्लाने लगा औऱ घर वालों को पूरी बात बताई. घर वाले आनन फानन में उसे लेकर फतेहपुर के एक निजी अस्पताल पहुँचें जहाँ उसने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया.सत्यम की मौत से पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है.साथ ही मौत की सूचना पर पूरे गाँव में मातम फैला हुआ है.