Online Fraud News : फतेहपुर में महिला टीचर के खाते से उड़ गए 1 लाख 65 हज़ार ऐप डाउनलोड करना पड़ गया महंगा

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले ( Fatehpur Online Fraud News ) में एक महिला टीचर के खाते से दो बार में 1 लाख 65 हज़ार रुपए कट गए. पीड़िता ने मामले की शिकायत साइबर सेल में दर्ज कराई है.
Fatehpur News : साइबर क्राइम दिनों दिन बढ़ता जा रहा है.तमाम सावधानियों के बावजूद साइबर अपराधी ( Cyber Crime Latest News ) अपने मंसूबों में सफ़ल हो जाते हैं. पुलिस भी आसानी से इन तक नहीं पहुँच पा रही है. ताजा मामला यूपी के फतेहपुर जिले का है, जहां एक महिला टीचर के खाते से दो बार में 1 लाख 65 हज़ार रूपये अपराधियों ने उड़ा दिए.

फोन करने वाले ने एसबीआई कार्ड एप ( SBI Card App ) और एसबीआई क्विक सपोर्ट डाउनलोड करने के लिए कहा. टीचर ने बताया उसने एप लोड कर लिया लेकिन ओटीपी, सीवीवी समेत कोई पासवर्ड शेयर नहीं किया.इसके बावजूद खाते से पहली बार में 93 हजार15 रुपये, दूसरी बार 71 हजार 645 रुपयों का ऑनलाइन दो खातों में ट्रासंफर किए जाने का मैसेज आया.मैसेज देखकर उनके होश उड़ गए.ऑन लाइन साइबर सेल ( Cyber Cell) में शिकायत दर्ज कराई और तुरन्त क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कराया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि ऐसे मामलों में पुलिस की काफी मशक्कत के बाद भी अपराधी हत्थे नहीं चढ़ पाते हैं.
फतेहपुर में ही एक किसान के खाते से भी 80 हजार 500 रुपये उड़ गए.खागा कोतवाली क्षेत्र के कटोघन निवासी राजेंद्र कुमार ने बताया कि उसका बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक की शाखा खागा में है.खाते से जून 2022 में पांच बार में 40 हजार 500 रुपये कटे हैं.वहीं अप्रैल 2021 में चार बार में 40 हजार रुपये निकाले गए हैं.500 रुपये को छोड़कर हर बार 10-10 हजार रुपये निकाले गए हैं. साइबर सेल की जांच रिपोर्ट के आने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है.