Fatehpur Police ने 15 लाख क़ीमत की स्मैक के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
On
फतेहपुर (Fatehpur News) में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहा पुलिस का अभियान गति पकड़े हुए है.एसओजी औऱ स्थानीय पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में तस्करों की धरपकड़ शुरू है, बिंदकी क्षेत्र से पुलिस (Bindki Police ) ने करीब 15 लाख क़ीमत की स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
Fatehpur News:फतेहपुर के बिंदकी क्षेत्र से दो स्मैक तस्करों को एसओजी औऱ बिंदकी कोतवाली पुलिस टीम ने पकड़ा है. इनके पास से 152 ग्राम स्मैक भी बरामद हुई है. जिसकी बाज़ार में क़ीमत 15 लाख से ऊपर बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार स्वाट टीम प्रभारी विनोद मिश्र, कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव, उप निरीक्षक अनुरुद्ध कुमार द्विवेदी ने कोतवाली क्षेत्र के ज्वाला देवी मंदिर चौराहा के पास से मो. शहनूर खान निवासी कस्बा बिंदकी, महावीर निवासी महमूदपुर थाना कल्याणपुर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से टीम ने 152 ग्राम स्मैक बरामद की.
Tags:
Related Posts
Latest News
09 Dec 2025 23:00:34
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में नवविवाहिता राधिका के अचानक गायब होने से हड़कंप मच गया है. रात 3 बजे आए...
