Fatehpur Petrol Pump:फतेहपुर के इस पेट्रोल पम्प में पकड़ी गई चोरी.माप से कम दिया जा रहा था तेल
On
पेट्रोल पंप में घटतौली हमेशा से होती चली आ रही है.कभी कभी प्रशासन जब संज्ञान लेकर पेट्रोल पंपों की जांच करता है तो चोरी पकड़ में आती है.ऐसी ही चोरी यूपी के फतेहपुर में एक पेट्रोल पंप पर पकड़ी गई है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर. Fatehpur Petrol Pump Latest News
Fatehpur News:एक ओर डीजल पेट्रोल की बढ़ी हुई क़ीमतों ने आम नागरिकों का बजट बिगाड़ रखा है ऊपर से पेट्रोल पंपों पर जारी घटतौली से ग्राहकों के ऊपर दोहरी मार पड़ रही है. ताजा मामला फतेहपुर शहर के आवास विकास स्थित पेट्रोल पंप का है जहाँ चोरी पकड़ी गई है.

बांट-माप निरीक्षक ने बताया कि मशीनों की सेटिंग सही होने के बाद ही इस पम्प से दोबारा बिक्री शुरू होगी.पकड़ी गई चोरी के लिए अलग से कार्रवाई का प्राविधान है.पहले पंप संचालक से उनका जवाब नोटिस देकर लिया जाएगा.
Tags:
Related Posts
Latest News
28 Dec 2025 21:40:18
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में कड़ाके की ठंड और भीषण गलन के बावजूद स्कूल लगातार खोले जा रहे हैं....
