Fatehpur News : फतेहपुर शहर में बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों को युवकों ने घेरकर बुरी तरह पीटा अस्पताल में भर्ती
फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के वर्मा चौराहे पर बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों को कुछ युवकों ने घेरकर बुरी तरह मारा पीटा घायल छात्रों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जहां उनका इलाज जारी है.
हाईलाइट्स
- फतेहपुर शहर में खुलेआम गुंडागर्दी
- बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों को युवकों ने घेर
- सदर कोतवाली क्षेत्र के वर्मा चौराहे की घटना
Fatehpur News : फतेहपुर शहर में कुछ युवकों द्वारा अराजकता फैलाने की कोशिश की गई है. बोर्ड परीक्षा देने जा रहे तीन छात्रों को युवकों के एक समूह ने घेरकर बुरी तरह मारा पीटा है.घायल छात्रों को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर शाह के रहने वाले आकाश पुत्र रामबाबू, अमन पुत्र रमेश, अवनीश कुमार पुत्र राजू शहर के ए.एस. इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा देने आ रहे थे. छात्रों का आरोप है कि वर्मा चौराहे पर 10-12 लड़को के समूह ने उन्हें रोक लिया और जमकर पिटाई कर दी. छात्रों की जेब मे पड़ा पैसा भी उक्त युवकों द्वारा छीन लिया गया.
सूचना पर पहुँचीं मारपीट में घायल हुए छात्रों को लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुँचीं. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली थी. छात्रों का मेडिकल कराया जा रहा है. तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखकर आगे की कार्यवाही की जाएगी.