Fatehpur News: फतेहपुर में गांधी सुभाष बन बच्चों ने जगाई देशभक्ति की अलख ! महापुरुषों की प्रतिमाओं में किया माल्यार्पण
फतेहपुर में 77वें स्वतंत्रता दिवस पर लोगों में देशभक्ति की अलख देखने को मिली प्रशासनिक भवनों सहित हर घर तिरंगा की भावना से लोगों ने ध्वजारोहण कर देश के वीर सपूतों को याद किया
हाईलाइट्स
- फतेहपुर में अमृत महोत्सव पर बच्चों ने निकाली विशाल रैली
- गांधी सुभाष आज़ाद बन लगाए भारत माता की जय के नारे
- फतेहपुर के वीर सपूतों के बलिदान को याद कर महापुरुषों की प्रतिमाओं किया माल्यार्पण
Fatehpur Independenceday News: आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर जहां पूरा देश इसे अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है वहीं फतेहपुर में 77वें स्वतंत्रता दिवस पर युवाओं सहित बच्चों में भी देशप्रेम की भावना देखने को मिली. प्रशासनिक भवनों सहित हर घर तिरंगा की भावना से लोगों ने अपने-अपने घरों में भी ध्वजारोहण कर देश के वीर सपूतों को याद कर भारत माता की जय के नारे लगाए. स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को उत्साहित कर दिया.
ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान सहित गूंजा पार्षद जी का झंडागीत..
फतेहपुर के आबूनगर स्थित श्री उदयभान सिंह इंटर कॉलेज केशव कुंज में 15 अगस्त की सुबह ध्वजारोहण कर पहले राष्ट्रगान किया गया इसके बाद श्यामलाल गुप्त पार्षद जी का झंडा गीत "विजय विश्व तिरंगा प्यारा" गाकर बच्चों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार प्रेमशंकर अवस्थी ने अपने संबोधन में आज़ादी के वीर सपूतों के बारे में बच्चों को बताकर अपने कर्म क्षेत्र में अडिग रहते हुए देश के प्रति समर्पण की भावना को जागृत किया. विद्यालय के प्रबंधक ध्यान सिंह और प्रधानाचार्य डॉ केसभान सिंह ने फतेहपुर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान से जुड़ी प्रेरक कहानियों को बताकर बच्चों को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया.
स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर लगाए भारत माता की जय के नारे
श्री उदयभान सिंह इंटर कॉलेज के छात्रों ने इस अमृत महोत्सव को मनाते हुए विशाल रैली निकालकर लोगों को उत्साहित किया. गांधी सुभाष आज़ाद और भारत माता की भेष भूषा में निकले छात्र छात्राएं लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे. सिविल लाइंस सभासद विनय तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार प्रेमशंकर अवस्थी, प्रबंधक ध्यान सिंह, प्रधानाचार्य डॉ केसभान सिंह, समाजसेवी अशोक तपस्वी सहित सभासद गुड्डू यादव और यादव महासभा के चौधरी राजेश यादव ने बच्चों सहित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया.