
Fatehpur Flood News: यमुना के उफान से ससुर खदेरी का बढ़ा जल स्तर,40 गांवों का आवागमन प्रभावित
On
यमुना (Yamuna) के बढ़े जलस्तर से ससुर खदेरी (Sarur Khaderi) नदी में उफान आ गया जिसके चलते 40 गांवों का आवागमन प्रभावित हो गया. खागा के खखरेडू कोट मार्ग पर बना रपटा पुल बाढ़ से पूरी तरह से डूब है. पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट (Fatehpur khaga Sarur Khaderi Flood News In Hindi)
Fatehpur Flood News: यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से कटरी क्षेत्रों के गांव बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं. हथिनी कुंड से छोड़े गए पानी से यमुना सहित आस पास की नदियों का जल स्तर बढ़ गया है जिसके चलते 40 से अधिक गांवों का आवागमन प्रभावित हो गया है. खागा के खखरेडू कोट मार्ग पर दरियापुर गांव के समीप ससुर खदेरी नदी पर बना रपटा पुल पूरी तरह से डूब गया है जिससे आस पास के रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

(Fatehpur khaga Sarur Khaderi Flood News In Hindi)
Tags:
Related Posts
Latest News
28 Oct 2025 22:35:01
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति पर रंगदारी, अभद्रता, गाली-गलौज और जानमाल की...
