Fatehpur Bahua Road Accident: फतेहपुर में छात्रा की मौत पर बवाल! सिपाही सहित चौकी इंचार्ज को भीड़ ने पीटा, ड्राइवर को किया अधमरा
यूपी के फतेहपुर में सड़क हादसे में छात्रा की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने चौकी में जमकर तोड़फोड़ की साथ ही बीच बचाव करने आए चौकी प्रभारी सहित सिपाही को भी पीट दिया.मामला बढ़ता देखकर मौके पर कई थानों की फोर्स सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए (Fatehpur Bahua Road Accident News Mob Beat Up After Student Death)
Fatehpur Bahua Road Accident News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सड़क हादसे के दौरान एक छात्रा की मौत हो गई.गुस्साई भीड़ ने हादसे के बाद जमकर बवाल किया.चौकी में पथराव के साथ बीच बचाव करने आए प्रभारी सहित सिपाही को भी पीट दिया.मामला बढ़ता देख कई थानों की फोर्स सहित प्रशासनिक आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.ट्रक चालक को भीड़ ने इतना पीटा की वह अधमरा हो गया
मामला ललौली (Lalauli Thana) थाना क्षेत्र के बहुआ (Bahua) चौराहे का है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह सुजानपुर (Sujanpur) गांव निवासी अनुराधा (14) पुत्री राजकुमार रैदास जो की बहुआ इंटर कॉलेज में कक्षा नव की छात्रा थी साइकिल से स्कूल के लिए निकली थी करीब 8 बजे के आसपास बहुआ चौराहा क्रास करते समय दूसरी ओर से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रक की शिकार हो गई. मौरंग लदे ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी की छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई (Fatehpur Bahua Road Accident)
ग्रामीणों ने किया चौकी पर पथराव प्रभारी को पीटा (Fatehpur Bahua Road Accident)
ट्रक की टक्कर से छात्रा अनुराधा (Anuradha) की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने जमकर बवाल किया. जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर बहुआ चौकी ले गई. ग्रामीण उस चालक को निकालने की बता कर रहे थे इसी बीच हंगामा करते हुए भीड़ ने चौकी में पथराव करना शुरू कर दिया.
बताया जा रहा है कि लोग इतने गुस्से में थे की चौकी में रखे पुलिस के अभिलेख को भी फाड़ दिया. बीच बचाव के लिए आए चौकी इंचार्ज अविनाश मिश्रा सहित सिपाही प्रदीप कुमार को भी भीड़ ने पीट दिया. ट्रक चालक को इतना मारा पीटा की वो अधमरा हो गया. क्षेत्रीय लोगों और पुलिस ने घायल ड्राइवर को जिला अस्पताल भेजा था जहां से उसे हैलेट के लिए रैफर कर दिया गया है (Fatehpur Bahua Road Accident)
घंटों बंद रहा बांदा-टांडा मार्ग (Fatehpur Bahua Road Accident)
छात्रा की मौत के बाद उग्र भीड़ ने ट्रक में भी तोड़फोड़ की और हाइवे को जाम कर दिया. मामले की उग्रता को बढ़ता देख कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. एसडीएम अवधेश निगम और सीओ जाफरगंज अनिल कुमार ने भीड़ को शांत करने का आश्वासन देते रहे करीब चार घंटे बाद मार्ग को संचालित किया गया. पुलिस ने मृतक छात्रा के परिजनों को समुचित कार्रवाई के लिए आश्वस्त करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है (Fatehpur Bahua Road Accident)