
Encounter In Fatehpur:बदमाशों औऱ पुलिस की मुठभेड़ अजमेरी नट को लगी गोली
                                                 यूपी के फतेहपुर में शुक्रवार तड़के पुलिस औऱ बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई.जिसमें एक शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. Fatehpur Encounter News
Fatehpur Encounter Latest News:फतेहपुर में एसपी राजेश कुमार सिंह के आने के बाद लगातार पुलिस औऱ बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो रही है.मुठभेड़ के दौरान बदमाशो के पैर में गोली लगती है.फ़िर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है.ताज़ा मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है.जहाँ शुक्रवार तड़के पुलिस औऱ बदमाशों के बीच हुई गोलीबारी एक शातिर बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया.जिसे इलाज़ के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.Fatehpur News Encounter Kalyanpur

घायल अभियुक्त का नाम अजमेरी नट पुत्र मुन्ना खां निवासी कोड़ा जहानाबाद जनपद फतेहपुर है. इसके कब्ज़े से तमंचा, जिंदा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया.Encounter In Fatehpur
मुठभेड़ की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मौक़े पर पहुँचें उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अजमेऱी नट के विरुद्ध लूट, हत्या, डकैती व गौकशी जैसे संगीन धाराओं के लगभग 14 मुकदमें दर्ज हैं.आस पास के जनपदों में भी अभियुक्त के खिलाफ मुकदमें दर्ज होने की जानकारी मिली है. अजमेरी नट का आस पास के जनपदों से भी आपराधिक इतिहास खोजा जा रहा है. Fatehpur Ajmeri Nut Encounter

