
Fatehpur Board Exam News : फतेहपुर में इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी निरस्त हो सकता है पेपर.!
फतेहपुर में इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. परीक्षार्थियों की शिकायत के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने पूरे मामले की जांच करने की बात कही है.

Fatehpur News : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित कराई जा रही हाईस्कूल औऱ इंटरमीडिएट की परीक्षा में फतेहपुर से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसके चलते परीक्षा को निरस्त किया जा सकता है.
क्या है मामला...
जिला विद्यालय निरीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुँचें इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों ने बताया कि वह ज्ञानदीप विद्या मंदिर की छात्राएं हैं , सेंटर सुशीला देवी इंटर कॉलेज जहानाबाद गया हुआ है. 16 फ़रवरी को हिंदी का पेपर था. वह विज्ञान वर्ग की छात्राएं हैं. उनका विषय सामान्य हिंदी है, लेकिन उन्हें साहित्यिक हिंदी का प्रश्नपत्र दिया गया. गलत प्रश्न पत्र बांटे जाने पर उनके द्वारा परीक्षा कक्ष में ही शिकायत की गई थी. लेकिन वहां के स्टाफ द्वार दबाव बनाकर पेपर दिलवा दिया गया.
छात्राओं ने बताया कि दूसरे विषय का प्रश्नपत्र देने में उन्हें काफ़ी कठिनाई हुई है. डर है कि कहीं परीक्षा में फेल न हो जाये , इस लिए हमारे कक्ष में हुई परीक्षा को निरस्त कर दोबारा परीक्षा कराई जाए.
मामले डीआईओएस राजेश कुमार शाही ने बताया कि हिंदी का पेपर 16 फरवरी को हुआ था, इतने दिनों बाद शिकायत की जा रही है. पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएग