Fatehpur News : फतेहपुर में दबंगो का आतंक, गरीब की झोपड़ी पर चलाया बुलडोजर
यूपी के फतेहपुर में एक बार फिर दबंगो की दबंगई देखने को मिली है, गरीब के आशियाने को दबंगो द्वारा जमीदोंज कर दिया गया है. मामले की शिकायत पीड़ित ने जिलाधिकारी से की है.

हाईलाइट्स
- पट्टे की ज़मीन पर झोपड़ी बनाकर रह रहा था गरीब परिवार..
- दबंगो ने झोपड़ी पर चलाया बुलडोजर..
- गाजीपुर थाना क्षेत्र का मामला..
Fatehpur News : फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र के कनाव गांव में दबंगो ने एक गरीब के आशियाने को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया. पीड़ित ने स्थानीय थाने में मामले की सुनवाई न होने से मामले की शिकायत कलक्ट्रेट पहुँचकर डीएम से की है.
जानकारी के अनुसार कनाव गाँव निवासी बुधकवा ने बताया कि 26 जून 1962 को ग्राम समाज की ज़मीन पर तत्कालीन ग्राम प्रधान ने पट्टा किया था. तब से उनका परिवार जमीन पर काबिज़ है. गांव के कुछ दबंग क़िस्म के लोग वर्तमान ग्राम प्रधान के साथ मिलकर ज़मीन हथियाना चाहते हैं. बीते 6 मार्च 2023 को दबंगो ने मारपीट कर हम लोगों को भगा दिया और झोपड़ी को बुलडोजर से गिराकर उस ज़मीन पर कब्जा कर लिया.
स्थानीय थाना पुलिस ने नहीं की सुनवाई..
पीड़ित ने बताया कि वह गरीब है, मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है. झोपड़ी गिराकर दबंगो द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत थाने में की तो पुलिस ने दबंगो के ऊपर कार्रवाई करने के बजाय हमको डांट फटकार कर थाने से भगा दिया.